Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खुशखबर, जल्द आएगी उबर की चालकरहित कार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Uber driverless car
नई दिल्ली , शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2018 (07:49 IST)
नई दिल्ली। एप के जरिए कैब बुकिंग सेवा देने वाली उबर ने शुक्रवार को कहा कि उसकी चालकरहित कार एक साल से भी कम समय में सड़कों पर आने की उम्मीद है। कंपनी इस तरह के वाहन की प्रौद्योगिकी के लिए प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनियों से बातचीत कर रही है।
 
इसके साथ ही कंपनी को भारत से बड़ी उम्मीद है। भारत दस साल में कंपनी का प्रमुख प्रौद्योगिकी केंद्र बन सकता है। भारत की अपनी पहली यात्रा पर आए उबर टेक्नोलाजीज के सीईओ दारा खोसरोवशाही ने कहा कि कंपनी इस तरह की प्रौद्योगिकी के लिए जापान की टोयोटा मोटर कार्प के साथ मिलकर काम कर रही है।
 
यहां आईआईटी दिल्ली में एक कार्यक्रम में उन्होंने, 'एक साल से भी कम समय में हमारे नेटवर्क से स्वाचालित वाहन सड़क पर होंगे।' (भाषा) 
चित्र सौजन्य : फाइल फोटो 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पांच गुना बढ़ा ऑनलाइन वीडियो देखने का चलन