Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उद्धव ठाकरे ने साधा भाजपा पर निशाना

हमें फॉलो करें उद्धव ठाकरे ने साधा भाजपा पर निशाना
, शनिवार, 30 सितम्बर 2017 (23:50 IST)
मुंबई। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि वह उसे ‘देशभक्ति नहीं सिखाए।’ मुंबई के शिवाजी पार्क में अपनी पार्टी की दशहरा रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा कि ‘हमें देशभक्ति नहीं सिखाइए। अभी वह दिन नहीं आया है कि हमें देशभक्ति सिखाई जाए। 
 
उन्होंने कहा कि ‘माहौल बनाया गया कि जो लोग नोटबंदी का समर्थन करते हैं, वह देशभक्त हैं और जो लोग इसका विरोध करते हैं, वे देशद्रोही हैं। वे पिछले वर्ष केंद्र सरकार द्वारा पांच सौ और हजार रुपए के नोट पर प्रतिबंध लगाने के निर्णय का जिक्र कर रहे थे।
 
उद्धव ने शिवसेना के कार्यकर्ताओं से अपील की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर व्यक्तिगत हमला करने से बचें जैसा कि हाल में महंगाई के खिलाफ शिवसेना के प्रदर्शन के दौरान किया गया था। शिवसेना के नेता ने जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ भाजपा के सत्ता साझा करने की असंगति की तरफ भी इशारा किया था।
 
उन्होंने पूछा कि कश्मीर में आपका (भाजपा) पीडीपी से कैसा वैचारिक संबंध है? जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को क्यों नहीं खत्म किया जा रहा है?’’ उद्धव ने कहा कि हमने हिंदुत्व के लिए भाजपा के साथ गठबंधन किया जब ‘हिंदुत्व’ को वर्जित शब्द माना जाता था। अगर वे (भाजपा नेता) सोचते हैं कि हमारा उनके लिए कोई महत्व नहीं है, तो हम देखेंगे। 
 
उन्होंने कहा कि हमें जानना चाहिए कि आपके हिन्दुत्व की परिभाषा क्या है।मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना का विरोध करते हुए उद्धव ने कहा कि बुलेट ट्रेन कौन चाहता है? पहले रेल ढांचे में सुधार कीजिए। 
 
पेट्रोल और डीजल की अधिक कीमतों पर उद्धव ने कहा कि यह सरकार कहती है कि जीएसटी से कर में एकरूपता आएगी। एकरूपता कहां है? पाकिस्तान में भी हमारे यहां से सस्ता पेट्रोल है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मां की हत्या के मामले में भारतीय मूल के किक बॉक्सर गिरफ्तार