Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द

हमें फॉलो करें ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द
, मंगलवार, 5 जनवरी 2021 (17:37 IST)
नई दिल्ली। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द हो गया है। बोरिस इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्‍य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए भारत आ रहे थे। 
जॉनसन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात कर दौरा रद्द करने को लेकर खेद व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने कुछ समय पहले बोरिस को समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का न्योता दिया था। 

ब्रिटिश प्रधानमंत्री के कार्यालय सह-आवास, 10 डाउनिंग स्ट्रीट, के प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री (जॉनसन) ने योजना के अनुसार इस महीने के आखिर में होने वाली अपनी भारत यात्रा पर नहीं जा सकने के लिए खेद प्रकट करने को लेकर मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी से बात की।
 
प्रवक्ता ने कहा कि बीती रात घोषित राष्ट्रीय लॉकडाउन के आलोक में और कोरोना वायरस के नए प्रकार के फैलने की गति के मद्देनजर प्रधानमंत्री (जॉनसन) ने कहा है कि उनके लिए यह जरूरी है कि वह ब्रिटेन में मौजूद रहें, ताकि वह वायरस के खिलाफ घरेलू प्रतिक्रिया पर ध्यान दे सकें।
 
दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंध के प्रति अपनी साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित किया और महामारी के खिलाफ प्रतिक्रिया सहित दोनों देशों के बीच करीबी सहयोग के जरिए इसे जारी रखने की भी बात कही। प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह 2021 की पहली छमाही में और ब्रिटेन के जी-7 शिखर सम्मेलन से पहले भारत की यात्रा पर जा सकेंगे, जिसमें (सम्मेलन में) प्रधानमंत्री मोदी एक अतिथि के तौर पर शरीक होने वाले हैं।
 
जॉनसन ने 26 जनवरी (2021) पर गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शरीक होने के लिए प्रधनमंत्री मोदी का न्योता पिछले महीने स्वीकार किया था।
 
उल्लेखनीय है कि केवल इंग्लैंड के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले हफ्ते करीब एक तिहाई बढ़ कर लगभग 27 हजार हो गई। बीते साल अप्रैल में कोविड-19 के मामले जब पहली बार चरम पर पहुंचे थे उसकी तुलना में यह 40 प्रतिशत अधिक है।
 
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन के कारण लॉकडाउन लग गया है। यह वायरस बहुत तेजी से फैलता है। माना जा रहा है कि इसी के चलते बोरिस ने अपना भारत दौरा रद्द किया है। इससे पहले ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री जॉन मेजर भी भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्‍य अतिथि बन चुके हैं। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्‍या सच में एलियंस हमारी धरती पर कचरा फेंक रहे हैं?