Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पद संभालने के बाद बोले अमित शाह, सहकारिता मंत्रालय में नीतियों को जमीनी स्तर तक ले जाने पर रहेगा जोर

पिछले कार्यकाल में शाह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें पद संभालने के बाद बोले अमित शाह, सहकारिता मंत्रालय में नीतियों को जमीनी स्तर तक ले जाने पर रहेगा जोर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 11 जून 2024 (16:38 IST)
Amit Shah : केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को नई दिल्ली में सहकारिता मंत्रालय का कार्यभार संभालते हुए जमीनी स्तर पर नीतियों को लागू कर सहकारिता क्षेत्र को मजबूत करने का संकल्प जताया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के करीबी सहयोगी शाह को सोमवार को गृहमंत्री (Home Minister) के साथ सहकारिता मंत्रालय भी आवंटित किया गया था।

 
उनके पास पिछले कार्यकाल में भी सहकारिता मंत्रालय का कार्यभार था। वे वर्ष 2021 में सहकारिता मंत्रालय का गठन होने के बाद से ही इसका प्रभार संभाले हुए हैं।
 
मंत्रालय पहुंचकर इसका कार्यभार संभाला : शाह ने मंगलवार को सहकारिता मंत्रालय पहुंचकर इसका कार्यभार संभाला और अपने मंत्रालय की प्राथमिकताओं पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि सहकारिता क्षेत्र के लिए 100 दिन की योजना को लागू किया जाना है। शाह ने कहा कि हमने पिछले कार्यकाल में सहकारिता क्षेत्र के विकास की नींव रखी। हम अगले 5 साल में नीतियों को जमीनी स्तर पर लागू करने को लेकर ध्यान केंद्रित करेंगे।

 
पिछले कार्यकाल में शाह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई : मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में केंद्रीय सहकारिता मंत्री के रूप में शाह ने बहुराज्य सहकारी समिति अधिनियम में संशोधन, प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) के लिए मॉडल उपनियमों के निर्माण और निर्यात, बीज एवं जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए 3 बहुराज्य सहकारी समितियों की स्थापना सहित प्रमुख नीतियों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चंद्रबाबू नायडू का ऐलान, अमरावती ही होगी आंध्रप्रदेश की राजधानी