Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चोरी के मामले में अदालत में पेश हुए केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री

Advertiesment
हमें फॉलो करें चोरी के मामले में अदालत में पेश हुए केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री
, मंगलवार, 10 जनवरी 2023 (16:45 IST)
अलीपुरद्वार (पश्चिम बंगाल)। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निशिथ प्रमाणिक 2009 के चोरी के एक मामले में मंगलवार को अलीपुरद्वार अदालत में पेश हुए।
 
प्रमाणिक इस मामले में आरोपी हैं और कलकत्ता उच्च न्यायालय ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए जो समयसीमा दी थी, उससे दो दिन पहले वह अदालत में उपस्थित हुए। अलीपुरद्वार अदालत की न्यायिक मजिस्ट्रेट मौमिता मलिक ने उन्हें भविष्य में इस मामले में अदालत की सुनवाई में निजी तौर पर पेश होने से छूट दे दी।
 
कूचबिहार से भाजपा के सांसद प्रमाणिक के खिलाफ 2009 में दो स्टोर में कथित चोरी के सिलसिले में अलीपुरद्वार की अदालत ने 16 नवंबर, 2022 को गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
 
हालांकि, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 23 नवंबर को मंत्री के खिलाफ वारंट पर रोक लगा दी और उन्हें 7 जनवरी से 12 जनवरी, 2023 के बीच अलीपुरद्वार अदालत में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया।
 
प्रमाणिक के वकीलों ने दावा किया कि अलीपुरद्वार थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन उन्हें पुलिस ने गलत तरह से फंसाया है। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आर्म्ड कोर सेंटर और स्कूल में अग्निवीर पायनियर बैच का प्रशिक्षण