नई दिल्ली। कांग्रेस ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के संयुक्त राष्ट्र महासभा में बुधवार के संबोधन को आतंकवादियों को महिमामंडित करने वाला करार देते हुए गुरुवार को कहा कि अब भारत को महासभा में ही इसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां जारी एक बयान में कहा कि शरीफ ने अपने भाषण में जम्मू-कश्मीर में सेना के साथ मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी बुरहान वानी की तारीफ की और उसके प्रति संवेदना व्यक्त की है। इससे स्पष्ट हो गया है कि शरीफ तथा पाकिस्तान का आतंकवाद को खुला समर्थन है और उनका देश आतंकवादियों की शरणस्थली है।
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया को समझ लेना चाहिए कि आतंकवाद का समर्थन पाकिस्तान की राष्ट्रीय नीति का एक हिस्सा है। वह सिर्फ जम्मू-कश्मीर में ही आतंकवाद फैलाने में मदद नहीं कर रहा है बल्कि फ्रांस, बांग्लादेश, अमेरिका, ब्रिटेन तथा बेल्जियम आदि देशों में भी आतंकवाद का जो माहौल पैदा किया जा रहा है, उसके पीछे भी पाकिस्तान की शह ही काम कर रही है।
प्रवक्ता ने कहा कि सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का भाषण होना है और उन्हें इसमें शरीफ को करारा और मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। (वार्ता)