Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Unnao case : दिल्ली में कैंडल मार्च, प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार

हमें फॉलो करें Unnao case : दिल्ली में कैंडल मार्च, प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार
, शनिवार, 7 दिसंबर 2019 (18:48 IST)
नई दिल्ली। हैदराबाद से लेकर उन्नाव तक लगातार हो रही बेटियों के साथ गैंगरेप और जलाने की घटनाओं के विरोध में दिल्ली में राजघाट से इंडिया गेट तक कैंडल मार्च निकला। दिल्ली महिला आयोग की चेयरमैन स्वाति मालीवाल समेत कई संगठनों ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पानी की बौछार फेंकी। 
 
प्रदर्शनकारी कल मारी गई उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग कर रहे थे। उन्होंने बैरिकेट लांघने का प्रयास किया और पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए पानी की बौछार की।
 
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को देर रात उन्नाव रेप पीड़िता की मौत हो गई थी, जिसे जमानत पर छूटे आरोपियों ने ही जिंदा जलाने की कोशिश की थी।
 
क्या कहती है पोस्टमार्टम रिपोर्ट : आज सुबह पीड़िता का पोस्टमार्टम किया गया, जिसके मुताबिक उसके शरीर पर किसी संक्रमण, जहर देने या गला घोंटने के कोई संकेत नहीं मिले हैं। डॉक्टर ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता की मौत गंभीर रूप से जलने की वजह से हुई।
 
योगी सरकार का एलान : उन्नाव में बलात्कार पीड़िता के परिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की। पीड़िता के परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान भी दिया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान ने 10 साल बाद बल्लेबाज फवाद आलम को टीम में शामिल किया