Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सरकार का यह कदम सिविल सेवा मेरिट को करेगा बर्बाद : कांग्रेस

हमें फॉलो करें सरकार का यह कदम सिविल सेवा मेरिट को करेगा बर्बाद : कांग्रेस
, सोमवार, 21 मई 2018 (15:23 IST)
नई दिल्ली। यूपीएससी रैंक की बजाय फाउंडेशन कोर्स में नंबरों के आधार पर कैडर आवंटित किए जाने की सरकार की योजना की आलोचना करते हुए कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि सरकार का यह कदम सिविल सेवा मेरिट को बर्बाद कर देगा।


पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, मोदीजी एक ऐसा खतरनाक प्रस्ताव सामने लाए हैं, जो अखिल भारतीय सिविल सेवा की मेरिट को ही खत्म कर देगा। उन्होंने कहा, मोदी का मतलब ‘मेन ऑब्जेक्टिव टू डिस्ट्रॉय इंस्टीट्यूशंस’ है।

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा कि इस प्रस्तावित कदम को स्वीकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि इससे ओबीसी, दलित और आदिवासी पृष्ठभूमि के सफल अभ्यर्थियों को पहले की तरह अवसर नहीं मिल पाएंगे। पटेल ने सवाल किया कि क्या यह आरक्षण की व्यवस्था को कमजोर करने का एक और प्रयास नहीं है?

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) को फाउंडेशन कोर्स के नंबरों के आधार पर चयनित आवेदकों को कैडर देने का सुझाव दिया गया है। अब तक यूपीएससी की परीक्षा में अंकों के आधार पर सफल आवेदकों को कैडर आवंटित किए जाते थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस खिलाड़ी पर आईपीएल में कभी नहीं लगी बोली