Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूपीएससी ने जारी किया सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम

Advertiesment
हमें फॉलो करें UPSC releases Civil Services Prelims Result

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , गुरुवार, 12 जून 2025 (00:01 IST)
UPSC CSE Prelims Result : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए। प्रारंभिक परीक्षा 25 मई को आयोजित की गई थी। यूपीएससी ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले सफल उम्मीदवारों के क्रमांक की सूची अपनी वेबसाइट पर साझा की है। यूपीएससी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि उम्मीदवार अपने परिणाम के बारे में कोई भी जानकारी/स्पष्टीकरण सभी कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच सुविधा केंद्र पर जाकर या टेलीफोन के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।
 
आधिकारिक बयान के अनुसार, यूपीएससी ने परिणामों की घोषणा कर दी है और सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले सफल उम्मीदवारों के क्रमांक की सूची अपनी वेबसाइट पर साझा की है। आयोग भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों का चयन करने के लिए तीन चरणों (प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार) में सिविल सेवा परीक्षा वार्षिक रूप से आयोजित करता है।
बयान में कहा गया है कि उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया जाता है कि सिविल सेवा परीक्षा, 2025 और भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2025 की पूरी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद यानी अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद ही प्रारंभिक परीक्षा के अंक, ‘कट-ऑफ’ अंक और उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के माध्यम से आयोजित ‘स्क्रीनिंग टेस्ट’ के आधार पर भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2025 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की सूची की भी घोषणा की है।
 
आयोग का नई दिल्ली में शाहजहां रोड पर धौलपुर हाउस में अपने परिसर में परीक्षा हॉल भवन के पास एक सुविधा केंद्र है। यूपीएससी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि उम्मीदवार अपने परिणाम के बारे में कोई भी जानकारी/स्पष्टीकरण सभी कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच सुविधा केंद्र पर जाकर या टेलीफोन के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।
सफल परीक्षार्थियों को आयोग की वेबसाइट पर 16 से 25 जून तक खोली जाने वाली एक समर्पित ‘विंडो’ के माध्यम से कुछ विवरण भरने को कहा गया है। यूपीएससी ने कहा कि शुल्क से छूट प्राप्त उम्मीदवारों को छोड़कर, सफल उम्मीदवारों को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2025 में प्रवेश के लिए 200 रुपए का शुल्क जमा करना होगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP : टॉफी में जहर देकर 3 बच्चियों की हत्या, दोषी को मिला आजीवन कारावास