Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सरकार ने नहीं मांगा था उर्जित पटेल से इस्तीफा, अरुण जेटली ने दी सफाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें सरकार ने नहीं मांगा था उर्जित पटेल से इस्तीफा, अरुण जेटली ने दी सफाई
नई दिल्ली , मंगलवार, 18 दिसंबर 2018 (15:04 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने कभी भी उर्जित पटेल से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर पद से इस्तीफा देने की मांग नहीं की।
 
पिछले कुछ समय से आरबीआई और सरकार के बीच नकदी समस्या समेत अन्य मुद्दों को लेकर तनातनी चल रही है। जेटली ने समाचार चैनल के कार्यक्रम में कहा कि सरकार को चालू वित्त वर्ष के दौरान आरबीआई के आरक्षित पूंजी भंडार से एक फूटी कौड़ी की आवश्यकता नहीं है।
 
उर्जित पटेल के इस्तीफे को लेकर सरकार की आलोचना पर जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्रीय बैंक के आरक्षित कोष के आकार जैसे मुद्दों पर आरबीआई के निदेशक मंडल की बैठक में सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई। जेटली ने कहा कि सरकार ने कभी पटेल से इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा था।
 
उल्लेखनीय है कि उर्जित पटेल के अचानक आईबीआई गर्वनर के पद से इस्तीफा देने के बाद सरकार ने पूर्व आईएएस अधिकारी शक्तिकांत दास को नया गवर्नर बनाया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बढ़ेंगी माल्या की मुश्किलें, अगले साल ब्रिटेन की उच्च अदालत में शुरू हो सकती दिवाला प्रक्रिया