Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ग्रामीण क्षेत्र में 'सेनेटरी पैड' के उपयोग का आंकड़ा बढ़कर 45 फीसदी हुआ : मनसुख मांडविया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mansukh Mandaviya
नई दिल्ली , गुरुवार, 14 दिसंबर 2023 (17:59 IST)
Usage of sanitary pads increased in rural areas : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को कहा कि पिछले 3 वर्ष में देशभर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना केंद्रों के माध्यम से 35 करोड़ से अधिक 'जन औषधि सुविधा सेनेटरी पैड' बेचे गए हैं। इनका इस्तेमाल 11-12 प्रतिशत बढ़कर 45 प्रतिशत तक पहुंच गया है।
 
मांडविया ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में सेनेटरी पैड का इस्तेमाल 11-12 प्रतिशत बढ़कर 45 प्रतिशत तक पहुंच गया है। उन्होंने महिलाओं और बच्चों के विकास के मोर्चे पर पिछले नौ वर्षों में सरकार की उपलब्धियों के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि मोदी सरकार के शासन में देश में महिलाओं की भूमिका और स्थिति में भारी बदलाव आया है।
 
मांडविया ने कहा कि महिलाओं की सेहत को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) के तहत महिलाओं को एक रुपए में सेनेटरी पैड दिए जा रहे हैं। ये पैड 10,000 से अधिक जन औषधि केंद्रों में बेचे जा रहे हैं।
 
मांडविया ने कहा, पिछले तीन वर्षों में ग्रामीण महिलाओं में सेनेटरी पैड का इस्तेमाल 11-12 प्रतिशत से बढ़कर 45 प्रतिशत हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर यह लगभग 30 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत तक पहुंच गया है। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के लिए सरकार की ओर से संचालित की जा रही अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शेयर बाजार में रिकॉर्ड उछाल, सेंसेक्स और निफ्टी नए शिखर पर