Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

uttarakhand glacier bursts : धौली गंगा नदी में फिर बढ़ा जलस्तर, बचाव कार्य में रुकावट

Advertiesment
हमें फॉलो करें uttarakhand glacier bursts : धौली गंगा नदी में फिर बढ़ा जलस्तर, बचाव कार्य में रुकावट
, सोमवार, 8 फ़रवरी 2021 (01:00 IST)
तपोवन। नंदा देवी ग्लेशियर का एक हिस्सा टूटने के कारण उत्तराखंड में आई आपदा के बाद धौली गंगा नदी का जलस्तर रविवार की रात एक बार फिर बढ़ गया। इसके चलते आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों में घबराहट पैदा हो गई।
 
चमोली जिले में रविवार को एक ग्लेशियर टूटने से भयंकर तबाही हुई है। अभी तक 10 शव बरामद किए गए हैं। उत्तराखंड चमोली ग्लेशियर आपदा के रेस्क्यू ऑपरेशन पर एयरफोर्स ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में 1 सी-17 और 4 सी-130 हरक्यूलिस विमान, 3 एमआई-17 हेलीकॉप्टर, 1 ALH को देहरादून में तैनात किया गया है। ITBP के जवानों ने तपोवन सुरंग में फंसे 16 लोगों को बचा लिया है। 6 घायल और लगभग 170 लापता हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार हादसे पर नजर बनाए हुए हैं।
रविवार रात करीब 8 बजे अचानक धौली गंगा का जलस्तर बढ़ जाने के चलते अधिकारियों को एक परियोजना क्षेत्र में जारी राहत एवं बचाव कार्य को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा।

परियोजना के महाप्रबंधक (जीएम) ने कहा कि जलविद्युत परियोजना क्षेत्र की एक सुरंग में श्रमिकों एवं अन्य कर्मचारियों समेत करीब 30-35 फंसे लोगों को बचाने का अभियान सोमवार की सुबह फिर से शुरू किया जाएगा। (इनपुट भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Glacier burst : न बारिश आई, न ही पिघली बर्फ, फिर कैसे आई विकराल बाढ़, पता लगाने जाएगी ग्लेशियोलॉजिस्ट की टीम