Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब रेलगाड़ियों में भी उन्नत वैक्यूम बायो टॉयलेट

हमें फॉलो करें अब रेलगाड़ियों में भी उन्नत वैक्यूम बायो टॉयलेट
नई दिल्ली , रविवार, 17 जून 2018 (12:07 IST)
नई दिल्ली। भारतीय रेल की लगभग सभी रेलगाड़ियों में बायो टॉयलेट लगाने के बाद अब उनकी जगह उन्नत वैक्यूम बायो टॉयलेट लगाने पर विचार किया जा रहा है।

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने  बताया कि विमानन कंपनियों के साथ बराबरी करने के लिए  रेलवे अपनी सुविधाओं में सुधार कर रहा है और ट्रेनों में बायो टॉयलेट की जगह आधुनिक  टॉयलेट लगाना इसी योजना का हिस्सा है।
 
गोयल ने कहा कि हम विमानों की भांति ट्रेनों में भी प्रायोगिक तौर पर वैक्यूम बायो टॉयलेट  लगा रहे हैं। करीब 500 वैक्यूम बायो टॉयलेटों का ऑर्डर दिया गया है। यह प्रयोग सफल होने पर  मैं रेलगाड़ियों में लगे सभी 2.5 लाख बायो टॉयलेट को बदलकर वैक्यूम बायो टॉयलेट लगाने के  लिए पैसा खर्च करने को तैयार हूं।
 
रेल मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक 31 मई तक 37,411 डिब्बों में 1,36,965 बायो टॉयलेट  लगाए गए हैं। प्रत्येक टॉयलेट पर करीब 1 लाख रुपए की लागत आई थी। मार्च 2019 तक  करीब 18,750 और डिब्बों में बायो टॉयलेट लगाए जाने की योजना है। इसी के साथ भारतीय  रेलवे के सभी डिब्बों में इस तरह के टॉयलेट लग जाएंगे। इस पर करीब 250 करोड़ रुपए की  लागत आएगी।
 
गोयल ने कहा कि मार्च 2019 तक 100 प्रतिशत रेलगाड़ियों में बायो टॉयलेट लग चुके होंगे, जो  अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। रेल की पटरियां साफ होंगी, बदबू नहीं होगी और पटरियों के  नवीकरण का भार भी कम होगा। उन्होंने बताया कि प्रति इकाई 2.5 लाख रुपए की लागत से  तैयार होने वाले वैक्यूम टॉयलेट बदबूरहित होंगे। इसमें मौजूदा टॉयलेट के मुकाबले पानी का  इस्तेमाल 5 प्रतिशत कम होगा और इसके अवरुद्ध होने का अंदेशा भी बहुत कम होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर में फिर होगा आतंकियों का सफाया, शुरू हुआ ऑपरेशन ऑल आउट