Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तिरुपति की तरह वीआईपी भक्तों की पसंद है वैष्णो देवी

Advertiesment
हमें फॉलो करें vaishnodevi

सुरेश एस डुग्गर

श्रीनगर। वैष्णो देवी के तीर्थस्थान पर आने वाले एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं की संख्या का एक पहलू यह भी है कि तिरुपति बालाजी की तरह माता वैष्णो देवी धीरे-धीरे देश के राजनीतिक नेताओं, फिल्मी कलाकारों और खिलाड़ियों अर्थात वीआईपी भक्तों में बेहद लोकप्रिय हो रही है। ऐसा शायद ही कोई दिन गुजरता होगा जब कोई नेता, फिल्मी कलाकार या खिलाड़ी माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए कटड़ा न पहुंच रहा हो।
 
हर वर्ष एक करोड़ से अधिक दर्शन करने वाले लोगों में शामिल नेताओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। कई प्रदेशों के विधायक व सांसद लगभग हर दिन कटड़ा पहुंचते हैं। युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एमएस बिट्टा, शिवराज पाटिल, शरद पवार, केएन सिंह सहित कई कांग्रेसी नेता वैसे भी थोड़े थोड़े अंतराल के बाद माता के दर्शनों के लिए आते रहे हैं।
 
वैष्णो देवी आने वाले नेताओं में लगभग तमाम राजनीतिक दलों के नेता शामिल हैं। लेकिन कुछ नेताओं को माता पर अपार श्रद्धा रही है और यह नेता लगभग हर महीने माता के दर्शनों के लिए आते रहे हैं। इन नेताओं में मुलायम सिंह यादव से लेकर कांग्रेस के स्व. नेता राजेश पायलट तक सभी शामिल थे।
 
एक पूर्व सांसद ने इस संवाददाता के साथ अनौपचारिक बातचीत में यह माना कि माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल राजनीतिक नेताओं में बेहद लोकप्रिय है और हर कोई माता के दर्शनों के लिए आना चाहता है। उनका कहना था कि जो आकर्षण कुछ वर्ष पहले तक तिरूपति बालाजी का था अब वैसा ही आकर्षण नेताओं में माता वैष्णो देवी को लेकर है।
 
यह बात देखने में भी आई है कि अक्सर संकट के समय राजनीतिक नेता एक माह में दो-तीन बार माता के दर्शनों को पहुंचता है। पूर्व युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनिंद्रजीत सिंह बिट्टा उस समय कई बार माता के दर्शनों को आए थे जब उन पर संकट की घड़ी चल रही थी। ठीक इसी तरह से जब फिल्म अभिनेता संजय दत्त मुंबई बम धमाके के सिलसिले में जेल में थे तो उनके पिता पूर्व सांसद सुनील दत्त कई बार माता वैष्णो देवी के दर्शनों को आए थे और खुद संजय दत्त भी पहली बार जेल से छूटे तो सबसे पहले शीष निभाने माता वैष्णो देवी आए थे।
 
नेताओं की ही तरह फिल्म अभिनेता भी बड़ी संख्यां में माता वैष्णो देवी के दर्शनों को आते रहते हैं। लगातार आने वाले अभिनेताओं में सुनील शेट्टी, गोविन्दा, ममता कुलकर्णी, माधुरी दीक्षित, सलमान खान, संजय दत्त आदि प्रमुख हैं। उनके अलावा निर्माता निर्देशक भी बड़ी संख्यां में वैष्णो देवी आते हैं।
 
कुछ वर्ष पहले तक श्री माता वैष्णो देवी आने वाले अभिनेताओं में उत्तर भारत से संबंध रखने वाले अभिनेता ही अधिक आते थे लेकिन आजकल लगभग सभी कलाकार ही वैष्णो देवी का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं। जहां तक कि दक्षिण भारत से भी कलाकार वैष्णो देवी आने लगे हैं।
 
आज स्थिति यह है कि सिर्फ भारतभर से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग वैष्णो देवी पहुंच रहे हैं जो देश-विदेश में अपनी मान्यता की साख बनाए रखे हुए है। आने वालों में कई तो ऐसे हैं जो माता के दर्शनों के साथ-साथ स्वास्थ्यवर्द्धक टेªकिंग और साथ ही में पत्नीटाप की यात्रा पर जाने का कार्यक्रम बनाकर आते हैं जिनके लिए यहां आना एक पंथ दो काज वाला होता है।
 
अभी तक वैष्णोे देवी के दर्शनार्थ आने वालों में यहां राजनीतिक दलों के नेता और फिल्मी हस्तियां शामिल थीं अब उनमें देश के उद्योग और व्यापार जगत के लोग भी शामिल हो गए हैं, जिनमें कई समाचर पत्रों के मालिक भी है। इनमें से कुछ तो साल में एक बार तो कुछ महीने में एक बार माता वैष्णो देवी का आशीर्वाद लेने के लिए अवश्य पहुंच रहे हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बधाई टीम इंडिया...बधाई इंदौरियंस...