हथियारों के सौदे में हनी ट्रैप से जुड़े आरोपों से घिरे भाजपा सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को खुला पत्र लिखकर कहा कि उनके पास किसी भी रक्षा सौदे से जुड़ी कोई संवेदनशील जानकारी नहीं थी। वरुण ने हथियार डीलर एलन के आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि वे कभी अमेरिकी व्हिसल ब्लोअर से मिले तक नहीं। वे उसे जानते तक नहीं।
वरुण ने अपने पत्र में कहा है कि उन्होंने 2009 से डिफेंस कंसल्टेटिव कमेटी की एक भी मीटिंग में हिस्सा नहीं लिया और स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग्स में भी काफी कम शामिल हुए। उनके पास रक्षा सौदों से जुड़ी कोई संवेदनशील जानकारी नहीं थी।
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी व्हिसल ब्लोअर एडमंड एलन ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर वरुण गांधी पर हथियार दलाल अभिषेक वर्मा को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। वरुण गांधी ने कहा, 'मैं अभिषेक वर्मा को जानता हूं, लेकिन जब से मैं सार्वजनिक जीवन में आया हूं, अभिषेक वर्मा के साथ मेरी कोई बातचीत नहीं हुई है।
वरुण गांधी ने पत्र में इस बात का भी खंडन किया कि उन्हें ब्लैकमेल किया गया है उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मुझे बदनाम करने की कोशिश की है। उन लोगों के खिलाफ मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा।
सौजन्य : ट्वीट