जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को ब्रिटेन की संस्था अपॉलिटिकल ने डिजिटल गवर्नेंस के क्षेत्र में योगदान के लिए विश्व की 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों की सूची में शामिल किया है। इस सूची में राजे का नाम ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल, वर्ल्ड वाइड वेब के संस्थापक टिम बर्नर्स ली तथा अन्य कई प्रतिष्ठित लोगों के साथ शामिल हुआ है।
उल्लेखनीय है कि राजे के नेतृत्व में राजस्थान बीते 4 वर्षों में डिजिटल लीडर राज्य के रूप में उभरा है। प्रदेश को डिजिटल राज्य के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने भामाशाह, ई-मित्र, आई-स्टार्ट, सीएम हेल्पलाइन जैसी अनेक योजनाएं शुरू कीं जिनके माध्यम से प्रदेश के 6 करोड़ निवासी प्रशासन के आधुनिक स्वरूप से लाभान्वित हुए हैं।
इन योजनाओं के जरिए मुख्यमंत्री ने डिजिटल गवर्नेंस की दुनिया में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है जिसके कारण अपॉलिटिकल ने उन्हें अपनी प्रभावशाली हस्तियों की सूची में स्थान दिया।
मुख्यमंत्री को राजस्थान में ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में हुए नवाचारों के लिए पूर्व में भी कई बार सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें कम्प्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा 'ई-रत्न ऑफ द ईयर', बिजनेस वर्ल्ड द्वारा 'ई गवर्नेंस पर्सन ऑफ द ईयर' और स्कॉच द्वारा 'चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर' जैसे पुरस्कारों से नवाजा गया है। हाल में राजस्थान डिजिफेस्ट बीकानेर के दौरान भी न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी की ओर से राजे को ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सराहा गया। (वार्ता)