Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा में चूक, काफिले के बीच घुसा सिलेंडरों से भरा ट्रक

हमें फॉलो करें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा में चूक, काफिले के बीच घुसा सिलेंडरों से भरा ट्रक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 (13:18 IST)
vice president jagdeep dhakhar news : राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में बुधवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई। उनके काफिले में LPG सिलेंडरों से भरा एक घुस गया। वह काफी देर तक काफिले के साथ बना रहा। यह घटना सुरक्षा प्रोटोकॉल का गंभीर उल्लंघन मानी जा रही है।
 
मीडिया खबरों के अनुसार, उपराष्‍ट्रपति सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण समारोह में भाग लेने के बाद शाम 4:11 बजे अक्षय पात्र चौराहे से एयरपोर्ट लौट रहे थे। इस दौरान उनके काफिले में सुरक्षा को लेकर लापरवाही हुई।
 
बताया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति का काफिला जब सीतापुरा से होते हुए एयरपोर्ट की ओर बढ़ रहा था। तभी काफिले के बीच सिलेंडरों से भरा एक ट्रक भी चलने लगा। ट्रक सीतापुरा से ही काफिले के साथ चल रहा था और सुरक्षा घेरे में बना रहा।
 
उपराष्ट्रपति देश के उच्चतम पदाधिकारियों में से एक हैं, और उनकी सुरक्षा का जिम्मा विशेष प्रोटोकॉल के तहत होता है। काफिले में किसी अनधिकृत वाहन का शामिल होना गंभीर चिंता का विषय है।
 
उल्लेखनीय है कि भारत में, उपराष्ट्रपति को जेड+ श्रेणी की सुरक्षा मिलती है। यह सुरक्षा का सबसे ऊंचा स्तर होता है। इसमें 36 सुरक्षाकर्मी होते हैं, जिनमें 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो होते हैं। इसके साथ ही राज्य पुलिस के जवानों को भी तैनात किया जाता है। 
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सद्गुरु ने किया अदाणी का समर्थन, संसद में हंगामे पर जताई नाराजगी