नई दिल्ली। दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हुआ बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें गुस्साए वकील महिला पुलिस अधिकारी से बदसलूकी करते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में महिला पुलिस अधिकारी प्रदर्शनकारी वकीलों से हाथ जोड़कर शांत होने की अपील करती नजर आ रही है। वहीं वकील उनसे बदसलूकी कर रहे हैं।
वीडियो पर बवाल मच गया। लोगों ने वकीलों की महिला अधिकारी के साथ की गई इस हरकत पर उन्हें जमकर लताड़ा है। हालांकि कुछ लोगों ने यह कहकर बात संभालने की कोशिश की कि सभी वकील एक जैसे नहीं होते हैं।
महिला आयोग ने भी इस मामले को संज्ञान लेते हुए बार काउंसिल को पत्र लिखने का फैसला किया है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि मैं इसकी निंदा करती हूं। मैं स्वत: संज्ञान लेने जा रही हूं और इस बारे में बार काउंसिल एवं दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखूंगी।
उल्लेखनीय है कि घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। इन वीडियो में वकीलों का गुस्सा स्पष्ट दिखाई दे रहा है और लोगों में इसे लेकर खासा रोष हैं।