Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नए कानून के तहत पहले मामले में माल्या को भगोड़ा अपराधी घोषित करने अदालत पहुंचा ईडी

हमें फॉलो करें नए कानून के तहत पहले मामले में माल्या को भगोड़ा अपराधी घोषित करने अदालत पहुंचा ईडी
, शुक्रवार, 22 जून 2018 (16:41 IST)
नई दिल्ली। भगोड़े आर्थिक अपराधियों पर नकेल डालने के लिए हाल में बने नए कानून के तहत सरकार ने पहला कदम शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ उठाया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने माल्या को इस कानून के तहत 'भगोड़ा अपराधी' घोषित करने और उसकी 12,500 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त करने के लिए मु्बई में अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
 
 
अभी एक अध्यादेश के जरिए लागू इस नए कानून के तहत सरकार को कर्ज नहीं चुकाने वाले भगोड़ों की सभी संपत्ति जब्त करने का अधिकार है। माल्या के खिलाफ इस अर्जी को पीटीआई-भाषा ने देखा है। इसमें भारतीय एजेंसियों से बचकर विदेश में रह रहे इस शराब कारोबारी और उसकी कंपनियों की करीब 12,500 करोड़ रुपए की संपत्ति को तुरंत जब्त करने की अनुमति मांगी गई है। इसमें चल-अचल दोनों तरह की संपत्ति शामिल है।
 
प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दायर पहले किए गए दो आरोप पत्रों में प्रस्तुत किए गए साक्ष्यों के आधार पर माल्या को भगोड़ा अपराधी घोषित करने की अदालत से मांग की है।
 
माल्या ने मनीलांडरिंग (धनशोधन) निवारण कानून के तहत अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को लंदन की अदालत में चुनौती दी है। भारत माल्या को वापस लाने का कानूनी प्रयास कर रहा है। सरकार चाहती है कि विभिन्न बैंकों का 9,000 करोड़ से अधिक का कर्ज लेकर फरार हुए माल्या को भारत लाकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। पीएमएलए के तहत कानून की मौजूदा प्रक्रिया के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय मामले की सुनवाई खत्म होने के बाद ही संपत्तियों को जब्त कर सकती है जिसमें आमतौर पर कई वर्ष लगते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी के दिल में बसते हैं विध्वंसक तत्व, अरुण जोटली ने कहा