नई दिल्ली। भगोड़ा घोषित किए गए उद्योगपति विजय माल्या का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया। कर्ज न चुकाकर लंदन में रह रहे माल्या का अकाउंट लीजन नाम के ग्रुप ने हैक किया। माल्या ने ट्वीट कर अकाउंट हैक होने की पुष्टि की। माल्या ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
माल्या ने ट्वीट में कहा कि मेरा अकाउंट हैक हो गया है और हैकर्स मेरे नाम से ट्वीट कर रहे हैं। इन्हें इग्नोर करें। हम इसका हल निकाल रहे हैं। उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि लीजन नाम के हैकर्स के इस गिरोह ने मेरा ई-मेल अकाउंट हैक कर लिया है और मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं। क्या मजाक है।
हैकर्स ने ट्वीट के जरिए माल्या के बैंक अकाउंट्स के पासवर्ड के डिटेल भी डाल दिए। हैकर्स के इस ग्रुप ने ट्वीट किया है- हम विजय माल्या की कई बैंकों में रखी संपत्ति के साथ वापस आए हैं।
लोगों का समर्थन मांगते हुए लीजन ने दावा किया कि वे भ्रष्टाचारियों के बारे में और अधिक सूचनाओं का भांडाफोड़ करेंगे। लीजन को समर्थन करें। हम आपके इन अपराधियों के बारे में सूचनाएं लाएंगे।