Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर ब्रिटेन सरकार का बड़ा बयान

Advertiesment
हमें फॉलो करें विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर ब्रिटेन सरकार का बड़ा बयान
, गुरुवार, 4 जून 2020 (21:53 IST)
नई दिल्ली। भगोड़ा व्यवसायी विजय माल्या का प्रत्यर्पण जल्द होने की संभावना कम है, क्योंकि ब्रिटेन की सरकार ने गुरुवार को कहा कि उसके प्रत्यर्पण से पहले कानूनी मुद्दे का समाधान करने की जरूरत है।

पिछले महीने ब्रिटेन के उच्चतम न्यायालय में माल्या को भारत प्रत्यर्पित करने के खिलाफ उसकी अपील खारिज हो गई थी। उसके विरुद्ध धनशोधन और धोखाधड़ी के मामले हैं। ब्रिटेन उच्चायोग के एक प्रवक्ता ने कहा कि मुद्दा ‘गोपनीय’ है। उन्होंने कहा कि हम यह आकलन नहीं लगा सकते कि यह मुद्दा सुलझने में कितना समय लगेगा।

प्रवक्ता ने कहा कि विजय माल्या की प्रत्यर्पण के खिलाफ पिछले महीने अपील खारिज हो गई  और वह ब्रिटेन के उच्चतम न्यायालय में अब और अपील दायर नहीं कर सकेगा। बहरहाल,  माल्या के प्रत्यर्पण से पहले कानूनी मुद्दे के समाधान की जरूरत है।

अधिकारी ने बताया कि ब्रिटेन के कानून के तहत इसका समाधान होने तक प्रत्यर्पण नहीं हो सकता है। मुद्दा गोपनीय है और हम इसके बारे में विस्तार से नहीं बता सकते। हम यह आकलन नहीं कर सकते हैं कि इस मुद्दे का समाधान होने में कितना समय लगेगा। हम इससे जल्द से जल्द निपटना चाहते हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 21 मई को कहा था कि माल्या के सभी कानूनी विकल्प खत्म होने के बाद भारत उसके प्रत्यर्पण को लेकर ब्रिटेन की सरकार के संपर्क में है।

माल्या मार्च 2016 से ही ब्रिटेन में रह रहा है और 3 वर्ष पहले 18 अप्रैल 2017 को स्कॉटलैंड यार्ड के प्रत्यर्पण वारंट के बाद से ही जमानत पर है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राफेल नडाल 2020 यूएस ओपन के आयोजन को लेकर आशंकित