Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मणिपुर में एक बार फिर भड़की हिंसा, मुठभेड़ में एक कमांडो शहीद

Advertiesment
हमें फॉलो करें मणिपुर में एक बार फिर भड़की हिंसा, मुठभेड़ में एक कमांडो शहीद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 17 जनवरी 2024 (13:13 IST)
Manipur Violence: मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा भड़क उठी है। कुछ उग्रवादियों ने अचानक से मणिपुर में हमला कर दिया है, उग्रवादियों साथ हुई मुठभेड़ में एक कमांडो शहीद हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक टेंग्नौपाल जिले के शहर मोरेह में बुधवार को सुरक्षा बल के जवान और उग्रवादी आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें एक कमांडो गोली लगने से शहीद हो गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने बुधवार की सुबह एसबीआई मोरेह के पास स्थित सुरक्षा बलों की एक चौकी को अपना निशाना बनाया है। उन्होंने चौकी पर गोलीबारी की और फिर बम फेंके। इस पर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की है। इस दौरान उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच करीब एक घंटे तक जमकर गोलियां चलीं।

इस मुठभेड़ में पुलिस के एक कमांडो को गोली लगी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई है। मृतक की पहचान इंफाल पश्चिम जिले के मालोम निवासी वांगखेम सोमरजीत के रूप में हुई है। इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाकों को घेर लिया और संदिग्धों की तलाश कर रही है।

बता दें कि मणिपुर में फिर हिंसा भड़कने के पीछे दो संदिग्धों की गिरफ्तारी मानी जा रही है। पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके 48 घंटे के बाद ही कुकी समुदाय से जुड़े संदिग्ध उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों की चौकी पर हमला बोल दिया।

इससे पहले इंफाल के पश्चिम जिले में मंगलवार की रात को कौट्रुक गांव के स्वयंसेवक और संदिग्ध उग्रवादी भी आमने-सामने आ गए थे। इस दौरान दोनों गुटों में गोलीबारी हुई थी, लेकिन पुलिस के आने के बाद हमलावर फरार हो गए थे।
Edited By : Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, पन्ना से मंडला के बीच एलिवेटेड रोड के निर्माण के सौंपा पत्र