Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वीजा के प्रारूप में बड़े बदलाव की प्रक्रिया शुरू

हमें फॉलो करें वीजा के प्रारूप में बड़े बदलाव की प्रक्रिया शुरू
, मंगलवार, 25 जुलाई 2017 (20:13 IST)
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने वीजा के प्रारूप को पुन: संशोधन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। रिजिजू ने कहा कि इस कवायद का मकसद वीजा आवेदकों के आपराधिक विवरण का पता लगाना है। उन्होंने कहा कि मौजूदा व्यवस्था में वीजा फॉर्म में आवेदक के खिलाफ आपराधिक मामले की जानकारी देने का विकल्प नहीं है।
 
रिजिजू ने कहा कि सरकार ने वीजा आवेदन फॉर्म को पुनर्संशोधित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे आवेदकों खिलाफ बाल शोषण सहित अन्य आपराधिक मामलों का विवरण इसमें दर्ज किया जा सके। हालांकि वीजा नियमों के तहत किसी आपराधिक मामले में दोषी ठहराए गए व्यक्ति को भारत में प्रवेश की अनुमति नहीं है।
 
इस दौरान एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने बताया कि गवाहों की पहचान और सुरक्षा को लेकर विशेष कार्यक्रम शुरू करने के मामले में राज्यों के साथ फिलहाल कोई सहमति नहीं बन सकी है। 
 
उन्होंने कहा कि विधि आयोग ने अपनी 198वीं रिपोर्ट में गवाहों की पहचान सुरक्षित करने और गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष कार्यक्रम शुरू करने की सिफारिश की थी। इसके अनुपालन में सभी राज्य सरकारों के समक्ष एक प्रश्नावली और विधेयक का मसौदा विचारार्थ भेजा जा चुका है। अहीर ने कहा कि इस मुद्दे पर राज्यों के साथ सहमति नहीं बन पाने के कारण तीन नवंबर 2016 को यह मामला पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के सुपुर्द कर दिया गया है। (भाषा) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीलंका में इस चीज ने टीम इंडिया को बनाया दीवाना