Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वीके सिंह बोले, बहुत बड़ा मंथन हो रहा है, भारत में शामिल हो जाएगा PoK

Advertiesment
हमें फॉलो करें gen vk singh
, शनिवार, 30 सितम्बर 2023 (15:22 IST)
VK Singh on PoK : केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने दावा कि गुलाम कश्मीर खुद-ब-खुद हमारे पास वापस आ जाएगा। उन्होंने एक माह में दूसरी बार इस तरह का बयान दिया है।
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जिस तरह से चीजें चल रही हैं, जिस तरह से पाकिस्तान में विभिन्न ताकतें अपने ही लोगों के खिलाफ खड़ी हो गई हैं...बहुत बड़ा मंथन हो रहा है... मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पाकिस्तान द्वारा बलपूर्वक कब्जे में लिया गया क्षेत्र अपने आप हमारे पास वापस आ जाएगा।
 
उल्लेखनीय है कि गुलाम कश्मीर की जनता महंगाई बिजली की बढ़ी हुई दरें खाद्य संकट इत्यादि का सामना कर रही हैं और हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मदद की गुहार की थी।
 
वीके सिंह ने पहली बार इस तरह का बयान नहीं दिया है। 12 सितंबर को भी उन्होंने गोरखपुर में कहा था कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (POK) कुछ समय बाद अपने आप भारत में विलय हो जाएगा।
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुपवाड़ा में LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 2 आतंकवादी ढेर