Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उपचुनाव : गोरखपुर में 43, फूलपुर में 37.39 फीसदी मतदान

Advertiesment
हमें फॉलो करें उपचुनाव : गोरखपुर में 43, फूलपुर में 37.39 फीसदी मतदान
लखनऊ , रविवार, 11 मार्च 2018 (19:00 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में आज क्रमश: 43 प्रतिशत और 37.39 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम पांच बजे तक चला और यह शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।

कार्यालय ने बताया कि गोरखपुर में 43 प्रतिशत और फूलपुर में 37.39 प्रतिशत मतदान हुआ। कार्यालय से संबद्ध एक अधिकारी ने बताया कि कुछ बूथों पर ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के खराब होने की शिकायतें आईं। तत्काल मशीनों को बदल दिया गया। इस बार मतदाताओं में उत्साह की कमी नजर आई, जिसकी वजह से कम लोगों ने मतदान किया।

स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। गोरखपुर लोकसभा सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और फूलपुर सीट से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सांसद थे। दोनों के इस्तीफे के बाद ये सीटें रिक्त हुई थीं। गोरखपुर में मतदान के बाद योगी ने कहा कि भाजपा को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है। सपा—बसपा को आड़े हाथ लेते हुए योगी ने कहा कि ये पार्टियां नकारात्मक राजनीति कर रही हैं। ये मोलतोल की राजनीति कर रही हैं और अवसरवादिता की राजनीति में लिप्त हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बैंक शाखाओं में कम आधार नामांकन को लेकर यूआईडीएआई ने जताई चिंता