नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने कर्नाटक तथा आंध्रप्रदेश में 1-1 लोकसभा सीट तथा 11 राज्यों में 14 विधानसभा सीटों के लिए 17 अप्रैल को उपचुनाव कराने की मंगलवार को घोषणा की। आंध्रप्रदेश की तिरुपति लोकसभा सीट यहां के सांसद वाईएसआर कांग्रेस के बाली दुर्गाप्रसाद राव के निधन से रिक्त हुई है। राव का पिछले वर्ष सितंबर में कोविड-19 के कारण निधन हो गया था।
कर्नाटक की बेलगाम लोकसभा सीट पिछले वर्ष सितंबर में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी के निधन के कारण रिक्त हुई थी। आयोग ने 14 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव की घोषणा की जिनमें से 3 राजस्थान, 2 कर्नाटक तथा 1-1 गुजरात, झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मिजोरम, नगालैंड, ओडिशा, तेलंगाना तथा उत्तराखंड में हैं। इसी दिन पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का 5वां चरण भी होगा। मतगणना 2 मई को होगी। (भाषा)