Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अगस्ता वेस्टलैंड मामला, दलाल क्रिश्चियन मिशेल CBI कस्टडी में

हमें फॉलो करें अगस्ता वेस्टलैंड मामला, दलाल क्रिश्चियन मिशेल CBI कस्टडी में
नई दिल्ली , बुधवार, 5 दिसंबर 2018 (17:50 IST)
नई दिल्ली। सीबीआई की विशेष अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में दलाल क्रिश्चियन मिशेल को पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा है। 
 
मिशेल को मंगलवार रात दुबई से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था। उसे बुधवार को पटियाला हाउस स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया।
 
सीबीआई की तरफ से अदालत में पेश हुए अधिवक्ता डीपी सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है और वह मिशेल से पूछताछ के लिए हिरासत चाहते हैं क्योंकि दुबई के दो खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया था। मिशेल के प्रत्यर्पण की मंजूरी पिछले महीने ही मिली थी। मिशेल ने अपनी दुबई की कंपनी ग्लोबल सर्विसेज के जरिए धनराशि ली थी।
 
मिशेल की तरफ से अदालत में हाजिर हुए वकील अल्जो के जोसफ ने जमानत याचिका पेश की। अदालत ने अगली सुनवाई तक जमानत याचिका लंबित रखी। अदालत ने वकील को मिशेल से सुबह एक घंटे और शाम को एक घंटे मुलाकात करने की इजाजत दी है। इस दौरान वह मुवक्किल से परामर्श कर सकेंगे।
 
यह मामला इटली की कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के साथ हेलिकॉप्टर सौदे से जुड़ा हुआ है। मिशेल पर आरोप है कि इस सौदे में उसे कथित रिश्वत के रुप में 225 करोड़ रुपए मिले हैं। सीबीआई ने उससे मंगलवार रात अपने मुख्यालय में पूछताछ की। अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर का सौदा केंद्र में मनमोहनसिंह की अगुआई वाली संप्रग सरकार के कार्यकाल के दौरान 2007 में हुआ। इसके तहत कुल 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीदने का सौदा किया गया था। रिश्वत का आरोप लगने पर छह साल बाद हेलीकॉप्टर खरीद सौदे को तोड़ दिया गया था।
 
मिशेल (54) को इंटरपोल के नोटिस के बाद पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। उसे भारत लाने में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की अहम भूमिका रही। डोभाल की देखरेख में ही मिशेल के प्रत्यर्पण की कार्रवाई पूरी की गई है।
       
इस मामले में 2016 में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं। फिलहाल वह जमानत पर हैं। राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर विपक्ष के आरोपों से घिरी नरेंद्र मोदी सरकार को मिशेल के प्रत्यर्पण से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तेलंगाना में सरकार बनाएगी टीआरएस, हम नहीं होंगे शामिल : ओवैसी