Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Weather update : मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 16 जिलों में दी भारी बारिश की चेतावनी

हमें फॉलो करें Weather update : मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 16 जिलों में दी भारी बारिश की चेतावनी
, सोमवार, 26 अगस्त 2019 (11:00 IST)
दिल्‍ली में सोमवार को भी बारिश के आसार हैं। यहां आसपास के इलाकों में यह बारिश ज्यादातर हल्की ही रहेगी, तो कहीं-कहीं बारिश झमाझम भी हो सकती है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को मध्‍य प्रदेश के 16 जिलों में भारी बरसात होने की संभावना व्‍यक्‍त की है। इस तरह देश के अधिकांश हिस्‍सों में बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की जा रही है।

खबरों के मुताबिक, मध्‍य प्रदेश के आज और कल राजधानी भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, भिंड, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, खंडवा, खरगोन में भारी बरसात होने की संभावना है। दूसरी ओर आज दिल्ली में भी बारिश के आसार हैं। यहां आसपास के इलाकों में यह बारिश ज्यादातर हल्की ही रहेगी, तो कहीं-कहीं बारिश झमाझम भी हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण पश्चिम अरब सागर, मध्‍य बंगाल की खाड़ी, उत्‍तरी अंडमान के समुद्री क्षेत्र में 45-55 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इसे देखते हुए मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई हैं, वहीं बीते 24 घंटों के दौरान, उत्तरी छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी ओडिशा तट, गंगीय पश्चिम बंगाल, विदर्भ और तेलंगाना के कुछ हिस्से सहित केरल, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

कर्नाटक के अधिकांश स्थानों और उत्तर आंतरिक कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कई स्थानों पर बारिश की चेतावनी दी गई है। पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, कोंकण-गोवा और लक्षद्वीप में भी मध्यम बौछारें दर्ज की जा सकती हैं।

उधर जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है। इन राज्यों के दक्षिणी भागों में मध्यम बौछारें गिरने की संभावना है। सौराष्ट्र और कच्छ, तमिलनाडु, उत्तरी तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में हल्की वर्षा होने के आसार हैं। 28 अगस्त को भी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इससे सितंबर के पहले सप्ताह में भी अच्छी बरसात होने के आसार हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी सरकार ने हटाई पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की SPG सुरक्षा