sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वाराणसी : लगातार बढ़ रहा गंगा का जल स्तर, दशाश्वमेध घाट पर अब छत से हो रही आरती

Advertiesment
हमें फॉलो करें water level of Ganga river is continuously rising

हिमा अग्रवाल

वाराणसी , शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 (22:18 IST)
उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश और पहाड़ी इलाकों से आ रहे जल प्रवाह के चलते गंगा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बढ़ते जल स्तर के कारण वाराणसी के प्रमुख दशाश्वमेध घाट सहित लगभग सभी प्रमुख घाट पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं। जिसके चलते गंगा आरती का स्थान अब चौथी बार बदला गया है। परिणामस्वरूप भव्य गंगा आरती अब घाट पर नहीं बल्कि गंगा सेवा निधि के कार्यालय की छत से की जा रही है।

दशाश्वमेध घाट पर प्रतिदिन होने वाली गंगा आरती विश्वप्रसिद्ध है, इस समय यह घाट बाढ़ के पानी में डूबा हुआ है। प्रशासन और गंगा सेवा समिति के सदस्यों ने मां गंगा के भक्तों की सुरक्षा के चलते आरती स्थल को बार-बार बदलने का निर्णय लिया है। पहले दशाश्वमेध घाट पर 10 फुट पीछे होकर आरती हो रही थी और अब गंगा सेवा निधि कार्यालय की छत से आरती की जा रही है ताकि लंबे अरसे से चली आ रही धार्मिक परंपरा बनी रहे, गंगा आरती के अभिलाषी भक्तगण इस आरती को ऑनलाइन अथवा पास की इमारतों की ऊंचाइयों से दर्शन कर सकें।
ALSO READ: गंगा उत्पत्ति की पौराणिक कथा
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि मां गंगा की अविरल निर्मल धारा बहती है, इसलिए उनकी सेवा और आराधना किसी भी परिस्थिति में नहीं रुक सकती। जब तक बाढ़ का जल स्तर सामान्य नहीं हो जाता और घाट सुरक्षित नहीं हो जाते, तब तक आरती कार्यालय की छत से ही की जाएगी।

वहीं प्रशासन लगातार जल स्तर पर नजर बनाए हुए है और एनडीआरएफ की टीमें भी तैनात कर दी गई हैं। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि जल स्तर बढ़ा हुआ है, इसलिए घाटों की तरफ रुख न किया जाए, श्रद्धालु सुरक्षित स्थानों से ही गंगा आरती के दर्शन करें।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुझे भी विदेश नीति पर पूछने का हक है, विदेश मंत्रालय की टिप्पणी पर भगवंत मान का पलटवार