Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यूपी-उत्तराखंड समेत 22 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए कैसा है आज का मौसम

हमें फॉलो करें rain

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 11 अगस्त 2024 (07:43 IST)
weather update : देश के कई राज्यों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। उत्तरखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, मध्यप्रदेश समेत 22 राज्यों में मौसम विभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के कारण 135 सड़कें बंद हो गई हैं। 
 
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश : हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई तथा भूस्खलन एवं अचानक आई बाढ़ के कारण राज्य में 135 सड़कें बंद रहीं। लाहौल एवं स्पीति, चंबा और सिरमौर जिलों में भारी बारिश, भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण नुकसान की खबरें हैं। लाहौल और स्पीति पुलिस ने लोगों से अत्यधिक सावधानी बरतने और जाहलमान नाले को पार न करने की सलाह जारी की है।
 
मौसम विभाग ने रविवार सुबह तक चंबा, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और शिमला जिलों के अलग-अलग हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर के बाढ़ की चेतावनी भी जारी किया है। तेज हवाओं और निचले इलाकों में जलभराव के कारण बागानों, खड़ी फसलों और कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचने की भी आशंका जताई है।

ओडिशा में बिजली गिरने से 2 की मौत : ओडिशा के बालासोर जिले में शनिवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई जबकि 3 अन्य घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ सोरो थानाक्षेत्र के रैपिताम्बर गांव में जब ये लोग खेत में काम कर रहे थे तब वे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए।
 
दिल्ली में लगातार चौथे दिन बारिश : राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में शनिवार को बारिश हुई, जिससे यातायात बाधित और जगह-जगह जलभराव हो गया। दिल्ली को हरियाणा से जोड़ने वाले राजमार्ग रोहतक रोड पर बारिश के कारण भारी जाम लग गया। फतेह सिंह मार्ग, ओल्ड ककरोला रोड, श्याम विहार चौक के पास नजफगढ़ और नजफगढ़-नांगलोई रोड पर भी गड्ढों और पानी जमा होने के कारण यातायात बाधित रहा।
 
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाए रहने और मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
 
केरल में ऑरेंज अलर्ट : केरल में एक अंतराल के बाद शनिवार को कई जगहों पर रुक-रुककर बारिश हुई और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दिनों में कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।
 
आईएमडी के ताजा अपडेट के अनुसार उत्तरी जिलों - पलक्कड़ और मलप्पुरम- में रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इडुक्की, कोझिकोड और वायनाड जिलों में भी आज भारी वर्षा होने का अनुमान है। पथनमथिट्टा व इडुक्की में 12 और 13 अगस्त को जबकि पलक्कड़ व मलप्पुरम में 13 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऑरेंज अलर्ट का मतलब 11 से 20 सेंटीमीटर के बीच बहुत भारी बारिश होने से है।
 
आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारी बारिश की चेतावनी दी हैं। इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, गोवा, मुंबई समेत मध्य महाराष्ट्र, बिहार, तमिलनाडु, केरल और पूर्वोत्तर के सातों राज्यों भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Edited by : Nrapendra Gutpa 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Wayanad landslide : भूस्खलन को लेकर केरल के मंत्रियों ने केंद्र से जताई यह उम्‍मीद