नई दिल्ली। पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ के उत्पन्न होने से देश के कई राज्यों पर इसका असर पड़ेगा, यही कारण है कि मौसम विभाग ने यहां अगले 3 दिनों तक बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ी राज्यों के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। आगामी 24 घंटे में राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और उत्तरी-पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों के कई हिस्सों में अगले 3 दिनों तक बारिश की संभावना है।
विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिनों में पश्चिम बंगाल, असम, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश हो सकती है। सौराष्ट्र और कच्छ को छोड़कर अगले 5 दिनों के दौरान देश के बाकी राज्यों में तापमान बढ़ने की कोई संभावना नहीं है। सौराष्ट्र और कच्छ में लू चलने की संभावना है।