Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा गहरे दबाव का क्षेत्र, 13 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें weather update

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 17 सितम्बर 2024 (08:15 IST)
weather updates : गंगीय पश्चिम बंगाल पर गहरे दबाव का क्षेत्र बना है। इसके आज उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश,  छत्तसीगढ़ समेत 13 राज्यों में अगले दो दिन गरज के साथ जोरदार बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है।
 
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, नगालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा और केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना है। यहां लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने व बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलने की सलाह दी गई है।
 
झारखंड में तीन दिन से हो रही लगातार बारिश : झारखंड में लगातार 3 दिन से भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार तेज बारिश की वजह से स्वर्णरेखा और खरकई नदियों का जलस्तर सोमवार को खतरे के निशान के करीब पहुंच गया। स्थानीय मौसम कार्यालय ने अगले 48 घंटे के दौरान झारखंड में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से राहत मिलने की संभावना जताई है। झारखंड में एक जून से 15 सितंबर तक 822.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि इस अवधि में यहां बारिश का समान्य स्तर 927.9 मिमी है। यानी इस अवधि के दौरान वर्षा में 6 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई।
 
उत्तर प्रदेश में उफान पर नदियां : उत्तराखंड के ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण उत्तर प्रदेश में गंगा व घाघरा समेत कई नदियां उफान पर हैं तथा पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में वर्षाजनित हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई। राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, गंगा नदी कचला ब्रिज (बदायूं), गाजीपुर और बलिया में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है जबकि शारदा नदी पलियाकलां व शारदा नगर (लखीमपुर खीरी) और घाघरा नदी एल्गिन ब्रिज (बाराबंकी), बलिया व अयोध्या में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
 
हिमाचल में येलो अलर्ट : हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण कुल 53 सड़कें बंद हो गईं और पांच बिजली आपूर्ति परियोजनाओं में उत्पादन ठप पड़ गया। स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को राज्य के छह जिलों के अलग-अलग इलाकों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की आशंका जताते हुए 'येलो' अलर्ट जारी किया है। कुल्लू और लाहौल-स्पीति के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई, जो सर्दियों के आगमन का संकेत है। हिमाचल में मानसून के आगमन के बाद से एक जून से 15 सितंबर तक 567.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो 692.1 मिलीमीटर औसत वर्षा के मुकाबले 18 प्रतिशत कम है।
 
राजस्थान में बारिश का दौर फिर शुरू होने की संभावना : राजस्थान में बारिश का दौर इस सप्ताह एक बार फिर शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 18-19 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में मेघ गर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। 18 सितंबर को भरतपुर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।

कोटा, उदयपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा 18-19 सितंबर को शेखावाटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलिया के वर्क एंड हॉलीडे वीजा में अब भारत भी