Weather Update : जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, समेत 16 राज्यों में शनिवार को आंधी-बारिश और तेज हवाएं चली। इस दौरान मध्य प्रदेश और तेलंगाना में कुछ जगह ओलवृष्टि हुई। केरल, कर्नाटक के आंतरिक इलाकों और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई। दिल्ली में रविवार को गरज के साथ छीटें पड़ने तथा बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4-5 दिनों तक आंधी बारिश का यह दौर जारी रहेगा। मौसम में बदलाव की वजह से कई राज्यों को गर्मी से फौरी राहत मिल गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी 7 मई तक उत्तर पश्चिम भारत में गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। वहीं, 5 से 8 मई तक पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने के आसार हैं। उत्तराखंड, केरल, कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।
पिछले 24 घंटों के दौरान तेलंगाना में कुछ स्थानों पर 70 से किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलीं। तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, दक्षिण कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ आदि में धूल भरी हवाओं की गति 40 से 70 किमी प्रति घंटे तक दर्ज की गई। मध्य प्रदेश और तेलंगाना में कई जगह पर ओलावृष्टि भी हुई।
दिल्ली में फिर बरसेगा पानी : मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार को गरज के साथ छीटें पड़ने तथा बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, पालम, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, वसंत विहार, वसंत कुंज, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर, इग्नू, आयानगर और डेरामंडी समेत दिल्ली के कई हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश और तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
राजस्थान में कैसा है मौसम : राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत अनेक इलाकों में शनिवार शाम तेज आंधी आई और उसके बाद हल्की बारिश हुई, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। झुंझुनू और इसके आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि हुई, जबकि कई हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश हुई।
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कई भागों में मेघगर्जन के साथ आंधी बारिश आगामी एक सप्ताह के दौरान जारी रहने की संभावना है जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट होगी तथा लोगों को भीषण गर्मी से राहत रहेगी।दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 5 से 7 मई के दौरान तीव्र मेघ गर्जन होने, 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने व मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। जबकि 6-7 मई को बाड़मेर, जालोर व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी होने की संभावना है।
पंजाब, हरियाणा को गर्मी से राहत : चंडीगढ़ स्थित मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से कुछ डिग्री नीचे दर्ज किया गया। पंजाब के पटियाला में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से तीन डिग्री कम है। लुधियाना में अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से 1.5 डिग्री कम है जबकि अमृतसर में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमान से 4.8 डिग्री कम है।
मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा में अंबाला में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.6 डिग्री कम है जबकि हिसार में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से चार डिग्री कम है।
हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट : शिमला स्थित मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य में शिमला और इसके आसपास के जुब्बड़हट्टी क्षेत्र में शुक्रवार को ओलावृष्टि हुई तथा कई अन्य स्थानों पर भारी बारिश हुई।
बिजली गिरने से 38 बकरियों की मौत : मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में शनिवार को बिजली गिरने से 38 बकरियों की मौत हो गई। शनिवार को दोपहर में यहां अचानक मौसम बदल गया और आसमान में बिजली चमकने लगी। करीब 2 बजे बिजली गिरी, जिससे 38 बकरियां मर गईं। ये बकरियां एक पेड़ के नीचे थीं।