Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Weather Update : उत्तर भारत में बारिश से बढ़ी ठंड, पारा लुढ़का

हमें फॉलो करें Weather Update : उत्तर भारत में बारिश से बढ़ी ठंड, पारा लुढ़का
, शुक्रवार, 17 जनवरी 2020 (11:54 IST)
नई दिल्ली। उत्तर भारत कई शहरों में हुई बारिश की वजह से पारा एक बार फिर लुढ़क गया है। उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कई शहरों में कोहरे का कहर दिखाई दे रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर में मध्यम से भारी बर्फबारी दर्ज की गई है। उत्तराखंड में भी कुछ एक-दो स्थानों में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई।
 
उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश के साथ-साथ दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ भारी वर्षा देखने को मिली। दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी मध्य प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा के साथ छिटपुट जगहों पर ओले गिरे हैं।
 
मौसम एजेंसी स्कायमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश और हिमपात होने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की बारिश और हिमपात की संभावना है।
 
webdunia
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ वर्षा होने के आसार हैं। उत्तरी मध्य प्रदेश में एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम वर्षा हो सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Nirbhaya Case : गृह मंत्रालय ने मुकेश की दया याचिका राष्ट्रपति को भेजी