Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मौसम अपडेट : दक्षिण गुजरात में भारी बारिश का कहर, वापी और वलसाड पानी-पानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें मौसम अपडेट : दक्षिण गुजरात में भारी बारिश का कहर, वापी और वलसाड पानी-पानी
, रविवार, 7 जुलाई 2019 (23:50 IST)
अहमदाबाद। दक्षिण गुजरात में भारी बारिश के कारण वापी और वलसाड जिले में उमरगाम के कई इलाके जलमग्न हो गए जिससे सामान्य जनजीवन बाधित हो गया। राज्य आपात अभियान केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, वापी में सुबह चार बजे से आठ बजे के बीच महज चार घंटों में करीब 184 मिलीमीटर बारिश हुई।
 
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण गुजरात में कई स्थानों पर बारिश हुई। वलसाड, सूरत, खेड़ा, आनंद और भरूच जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई।
 
वापी में बाढ़ : अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण गुजरात में दमनगंगा, औरंगा और कोलक नदियों में बहाव तेज होने के कारण निचले इलाकों खासतौर से वापी में रह रहे लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। अरब सागर में ऊंची लहरें उठने के कारण वापी में कई इलाकों में बाढ़ से हालात  नजर आ रहे हैं।
 
उन्होंने बताया कि दमनगंगा नदी को केंद्र शासित प्रदेश दादर और नगर हवेली में मधुबन बांध से करीब 1.5 लाख क्यूसेक की दर से पानी मिल रहा है जिससे निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है। बचाव दलों को तैयार रखा गया है। हालांकि, बाद में पानी कम होने पर अहमदाबाद में स्थिति सामान्य हो गई।
 
वलसाड के जिलाधीश सी. आर. खारसन ने कहा, 'वापी और वलसाड में आज सुबह चार से आठ बजे के बीच भारी बारिश हुई। वापी जिले के कोलक नदी में पानी का स्तर काफी बढ़ गया क्योंकि पानी सुबह ऊंची लहरें उठने के कारण समुद्र में नहीं जा सका। लहरें कम होने के बाद स्थिति सामान्य हो गई।'
 
वापी में NDRF तैनात : उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम वापी भेजी गई ताकि जरुरत पड़ने पर राहत एवं बचाव अभियान चलाया जा सके। वलसाड जिले में उमरगाम समेत कई हिस्सों में जलभराव की कई घटनाएं सामने आई जिससे सामान्य जनजीवन बाधित हुआ। इस बीच, एसईओसी के अनुसार, गुजरात में 185.4 मिमी. बारिश हुई।
 
सोमवार को भी यहां भारी बारिश की चेतावनी : मौसम विभाग ने सोमवार को वलसाड, नवसारी और दमन, दादर तथा नगर हवेली में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, उम्मान ख्वाजा विश्व कप से बाहर, स्टोयनिस भी चोटिल