Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Weather update : देशभर में सक्रिय हुआ मानसून, कई राज्‍यों में भारी बारिश का अलर्ट

हमें फॉलो करें Weather update : देशभर में सक्रिय हुआ मानसून, कई राज्‍यों में भारी बारिश का अलर्ट
, गुरुवार, 30 जुलाई 2020 (10:01 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को सुबह की शुरुआत आम दिनों की तरह उमस भरी थी। हालांकि शाम को बारिश होने से तापमान में काफी गिरावट आई। मौसम विभाग के अनुसार आज भारी बारिश की संभावना है। देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून सक्रिय नजर आ रहा है। पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तरी राजस्थान के जिलों और महाराष्ट्र के अधिकतर हिस्सों में आज भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में बारिश और हवाओं ने मौसम का मिजाज काफी हद तक बदल दिया है। यहां गुरुवार को भी तेज बारिश की संभावना है। तेज बारिश के बाद शुक्रवार को अधिकतम तापमान महज 32 डिग्री के करीब रह सकता है। इस समय मानसून की अक्षीय रेखा इस समय दिल्ली के पास बनी हुई है और इसकी वजह से अगले एक से 2 दिनों तक बारिश होने के साथ मौसम में भी राहत रहेगी।

आज देश के अधिकतर हिस्सों में मानसून बेहद सक्रिय नजर आ रहा है। मुंबई, बंगाल, बिहार, यूपी, झारखंड समेत पूर्वोत्तर और उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में आज भारी बारिश की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई वालों भागों में भी भारी बारिश की संभावना है। बिहार में अगले दो-तीन दिन होने वाली भारी बारिश से महानंदा नदी, कोसी, बूढी गंडक, गंडक और कमला बलान के जलस्तर में बढ़ोतरी की आशंका जताई गई है।

राज्‍य के 12 जिलों के कुल 102 प्रखंडों और 901 पंचायतें बाढ़ की चपेट में हैं। कुल 25,116 लोग 19 राहत शिविरों में ठहराए गए हैं। राजस्थान में आज कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। राज्य के कुछ जिलों के लिए यलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है तो वहीं कुछ जिलों में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं।

उत्तर भारत में बारिश का दौर शुरू हो चुका है। इस दौरान पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर तथा राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में भी तेज बारिश की संभावना है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश हो सकती है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के शहडोल संभाग के जिलों रीवा, सतना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, नरसिंहपुर, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, गुना, अशोकनगर, भिंड और मुरैना में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं शहडोल, होशंगाबाद, इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में भी बारिश की संभावना है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi