Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Weather Updates : राजस्थान से बंगाल तक बारिश का असर, तेज हवाओं ने बढ़ाई परेशानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Weather Updates

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 6 मई 2025 (11:55 IST)
Weather Updates : पिछले 24 घंटे के दौरान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, विदर्भ, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, केरल और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ वर्षा हुई। लक्षद्वीप और पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश दर्ज की गई। आज भी कई राज्यों में बारिश की संभावना है। 
 
दिल्ली में बारिश के आसार : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम कार्यालय ने बारिश का अनुमान जताया है। दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे तक हवा में नमी का स्तर 68 प्रतिशत दर्ज किया गया। दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
 
राजस्थान में कैसा है मौसम : पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कई हिस्सों में आंधी व बारिश की गतिविधियां इस सप्ताह जारी रहने का अनुमान है। राज्य में अगले 4 से 5 दिन राज्य के दक्षिणी व पूर्वी भाग में तेज मेघ गर्जन, आंधी-बारिश की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान लोगों को लू से राहत मिलेगी।
 
पश्चिमी विक्षोभ एक परिसंचरण तंत्र के रूप में उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है। वायुमंडल के निचले स्तरों में एक परिसंचरण तंत्र उत्तर पूर्वी राजस्थान व दूसरा दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव से जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भाग में तेज मेघ गर्जन होने, 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से आंधी चलने तथा मध्यम से तेज बारिश दर्ज होने की प्रबल संभावना है। दक्षिणी राजस्थान में आज कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है।
 
गुजरात में जोरदार बारिश : पिछले 24 घंटों में गुजरात के मध्य और उत्तरी हिस्सों में गरज-चमक, बिजली गिरने के साथ तेज हवाएं चली। गांधीनगर, अहमदाबाद और सौराष्ट्र में बारिश और तेज हवाओं की वजह से पारा गिर गया। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। राज्य में 12 मई तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। 
 
webdunia
इंदौर में लगातार दूसरे दिन तेज बारिश : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी तूफानी हवाओं के साथ तेज बारिश हुई। मंगलवार को भी शहर में बादल छाएंगे और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। 
 
आज कैसा रहेगा मौसम : मौसम एजेंसी स्कायमेट के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, इससे सटे उत्तर गुजरात और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश की संभावना है। केरल, पूर्वोत्तर भारत, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, तमिलनाडु और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की वर्षा की संभावना है।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: भारत ने किया नौसैनिक सुरंग का परिक्षण, LoC पर पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर