मौसम विभाग ने बिहार सहित अन्य पूर्वी राज्यों तथा उत्तर में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में आंधी तूफान और राजस्थान में धूलभरी आंधी की आशंका जताई है। विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 23 मई को आंधी और बारिश की आशंका जताई गई है।
खबरों के मुताबिक, 23 मई तक मौसम की इन परिस्थितियों के हवाले से पूर्वी बिहार, पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्रों, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ स्थानों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश की आशंका है।
इसके अलावा जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में भी कुछ इलाकों में आंधी-तूफान और हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। पूर्वोत्तर राज्यों में कुछ स्थानों के अलावा तमिलनाडू, पुडुचेरी, तटीय एवं उत्तरी कर्नाटक और केरल के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जबकि मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज लू चलने और विदर्भ के कुछ इलाकों में भीषण गर्मी की स्थिति बरकरार रहेगी।
विभाग द्वारा जारी मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक, दक्षिण पूर्वी अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बने रहने के कारण अगले 48 घंटों तक चक्रवाती तूफान की आशंका बरकरार है। इसके मद्देनजर मछुआरों को 23 मई तक दक्षिण अरब सागर में नहीं जाने की सलाह दी है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 23 मई को कहीं-कहीं आंधी-बारिश की आशंका है, जबकि आज मौसम आमतौर पर शुष्क रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने बताया कि 22 मई को भी राज्यभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। विभाग ने एक बयान में बताया कि शनिवार को इलाहाबाद, लखनऊ, बरेली और मेरठ में दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। इलाहाबाद 44.1 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे गर्म स्थान रहा।
शनिवार को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज आंधी और बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। फिरोजाबाद जिले के एक गांव में निर्माणाधीन लिंटर गिरने से मिस्त्री समेत तीन लोगों की मौत हो गई। कई जगह पेड़ टूटे और बिजली के पोल गिर गए।