हर अच्छी चीज के लिए कुछ कीमत चुकानी पड़ती है और प्रसिद्धी कुछ उन खास चीजों में से एक है। सेलेब्रिटियों के फोटो खींचने के लिए कई लोग उतारू रहते हैं। इसके लिए कुछ किया नहीं जा सकता था परंतु सेलेब्रिटीज को अनचाहे फोटो क्लिक होने से बचा सकता है एक बेहद खास स्कार्फ़।
दिल्ली के एक लड़के ने बनाया है ऐसा चमत्कारी स्कार्फ की आपकी इजाजत के बिना कोई नहीं खींच पाएंगा आपका फोटो। यह इतना खास है कि सोशल मीडिया पर बन चुका है चर्चा का विषय।
फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया
सैफ सिद्धकी, दिल्ली के जी डी गोएंका कॉलेज का छात्र है, ने ऐसा स्कार्फ़ बनाया है जिसे पहनने के बाद आपकी इजाजत के बाद ही फोटो खीचीं जा सकेगी। इस स्कार्फ के कपडे में एक अनोखा मटेरियल है जो कैमरे के फ्लैश को कैमरे पर ही डाल देता है जिससे आपकी मर्जी बिना नहीं खिच पाएगी आपकी फोटो।
यह स्कार्फ फैशन और तकनीक का जोरदार मिश्रण है। इसे इशू नाम दिया गया है। हॉलीवुड के बडे नाम जैसे कैमरोन डियाज, डीजे लैजर और पेरिस हिल्टन इस स्कार्फ का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह स्कार्फ न सिर्फ फोटो बल्कि वीडियोग्राफी पर भी प्रभावकारी है।