भद्रा, वह कुत्ता जिसे चेन्नई में दो मेडिकल के छात्रों ने छत से फेंक दिया था, बच गई है। भद्रा घायल है परंतु बच गई है। देश में घायल होने कई गैरपालतू कुत्तों से अलग भद्रा को पता चलना शुरू हो चुका है कि सभी इंसान क्रूर नहीं होते। दया क्या होता है इंसानों को पता है। ऐसा ही एक हीरो है जिसने न सिर्फ भद्रा की बल्कि कई कुत्तों की देखभाल की है।
चेन्नई के श्रवन कृष्णन की कहानी सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है जिसने न सिर्फ भद्रा को बचाया बल्कि उसे प्यार और देखभाल भी दे रहा है।
फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया
श्रवण ने सबसे पहले कुत्ते को नीचे फैंकने वाले मेडिकल छात्रों को पहचानने पर नगद ईनाम की घोषणा की। श्रवण होटल फॉर डॉग्स (कुत्तों के लिए होटल) के फाउंडर हैं। यहां कुत्तों को काफी सुविधा मुहिया कराई जाती है। भद्रा के मिल जाने के बाद से श्रवण कृष्णन ने उसकी पूरी देखभाल की है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी कृष्णन भद्रा की ताजा स्थिति की जानकारी लगातार डाल रहे हैं।