Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बंगाल चुनाव के लिए ममता ने तैयार किया प्लान, एकसाथ कर सकती हैं 294 उम्मीदवारों का ऐलान

हमें फॉलो करें बंगाल चुनाव के लिए ममता ने तैयार किया प्लान, एकसाथ कर सकती हैं 294 उम्मीदवारों का ऐलान
, शुक्रवार, 5 मार्च 2021 (10:24 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस की जीत के लिए प्लान तैयार कर लिया है। वे आज एक साथ 294 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है। 
टीएमसी सुत्रों के अनुसार, ममता बनर्जी आज 294 उम्मीदवारों की पूरी सूची एक साथ जारी कर देगी। 9 मार्च को पार्टी अपना घोषणा पत्र भी जारी कर सकती है।
 
8 चरणों में होने वाले चुनावों के लिए एक साथ टिकट जारी करने से हर उम्मीदवार को न सिर्फ चुनावी रणनीति को अमलीजामा पहनाने का समय मिलेगा बल्कि लोगों तक पहुंचने के लिए भी उनके पास पर्याप्त समय होगा। 
माना जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस इस बार नए चेहरों पर दांव लगाएगी। इस बार पार्टी करीब सौ नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतार सकती है। बड़ी संख्‍या में महिलाओं को टिकट दिए जा सकते हैं। 
एक तरफ जहां भाजपा ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए पूरे दमखम से जुटी है, तो दूसरी तरफ पार्टी के पुराने नेताओं और नए शामिल हुए नेताओं में टिकट बंटवारे समेत कई मुद्दों पर खींचतान शुरू हो गई है।
 
पिछले कुछ वर्षों में बंगाल में जनाधार और वोट प्रतिशत में इजाफा करने वाले भगवा दल ने दूसरे दलों के नेताओं के लिए भी दरवाजे खोल दिए थे। चुनावी रणनीति के तहत कई अन्य दलों के वरिष्ठ नेताओं ने भी बंगाल में भाजपा का दामन थाम लिया।
 
भाजपा के सूत्रों ने कहा कि कई ऐसे वरिष्ठ नेता भी भगवा दल में शामिल हुए हैं, जिनके साथ पार्टी के पुराने नेताओं की उनके प्रतिद्वंद्वी दल में रहने के दौरान तनातनी रही थी। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक इस रणनीति को अपनाने से पार्टी को शुरू में फायदा मिला, जिसने तृणमूल कांग्रेस को डूबता जहाज करार दिया था। हालांकि, बाद में यह पार्टी में अंदरूनी कलह का कारण बनकर उभरा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भिवंडी में आग लगने से पॉवरलूम फैक्टरी जलकर खाक, कोई हताहत नहीं