Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खरगे ने क्या कह दिया कि बुरी तरह भड़क उठीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

कांग्रेस नेता ने कहा- सबकी थाली खाली और दो की थाली में पकौड़े और जलेबी

हमें फॉलो करें खरगे ने क्या कह दिया कि बुरी तरह भड़क उठीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 24 जुलाई 2024 (14:03 IST)
Nirmala Sitharaman got angry Kharge comment: राज्यसभा में बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यह कुर्सी बचाने वाला बजट है। यह सिर्फ किसी को खुश करने के लिए हैं। मैंने ऐसा बजट कभी नहीं देखा। सबकी थाली खाली और दो की थाली में पकौड़े और जलेबी। उनका आशय बजट में बिहार और आंध्रप्रदेश को अधिक आवंटन को लेकर था। खरगे की टिप्पणी से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नाराज हो गईं और उन्होंने कहा कि बजट भाषण में राज्यों का नाम न लेने का अर्थ यह नहीं है कि उन्हें नजरअंदाज किया गया है।
 
इन राज्यों को कुछ नहीं मिला : दरअसल, उच्च सदन की कार्यवाही आरंभ होने के कुछ देर बाद विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने बजट का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें किसी भी राज्य को कुछ नहीं मिला। उन्होंने दावा किया कि बजट में तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, दिल्ली और ओड़िशा सहित कई राज्यों को कुछ नहीं मिला। ALSO READ: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को क्यों याद आया 1991 का बजट?
 
विपक्षी दलों का बहिर्गमन : खरगे ने आरोप लगाया कि जिन क्षेत्रों में विपक्षी पार्टी चुनकर आई है या जहां जनता ने सत्तारूढ़ पार्टी को नकार दिया है, उन क्षेत्रों को बजट में नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने प्रश्न उठाया कि अगर बजट में संतुलन नहीं होगा तो विकास कैसे होगा? इसके बाद कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों के सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गए। ALSO READ: बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश का खास ख्याल क्यों रखा गया?
 
सीतारमण का विपक्ष पर आरोप : जवाब में सीतारमण ने कहा कि उन्होंने बजट पेश करने के दौरान महाराष्ट्र का नाम नहीं लिया, लेकिन हाल में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 76,000 करोड़ रुपए लागत वाली वधावन बंदरगाह परियोजना (महाराष्ट्र) को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि बजट में कई योजनाओं की घोषणा की गई है तो क्या इन योजनाओं का लाभ सभी राज्यों को नहीं मिलेगा। उन्होंने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वे ऐसा विमर्श गढ़ने का प्रयास कर रहे हैं कि बजट में राज्यों को कुछ नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता ने जो आरोप लगाए हैं, वे अस्वीकार्य हैं।  ALSO READ: Budget 2024 : बजट के ऐलान के बाद 4000 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम भी गिरे
 
सीतारमण जवाब दे ही रही थी कि विपक्षी दलों के सदस्य सदन में लौट आए। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने बजट में पश्चिम बंगाल को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। इस पर पलटवार करते हुए सीतारमण ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार कई केंद्रीय योजनाओं को राज्य में लागू नहीं कर रही है। थोड़ी देर के लिए इस मुद्दे पर सदन में हंगामा भी हुआ। इसके बाद शून्यकाल आरंभ हुआ और सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ी। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आखिर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से क्यों नहीं मिल सके किसान