Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Ladakh: प्रस्तावित आमरण अनशन को लेकर क्या बोले सोनम वांगचुक

26 फरवरी को लेह शहर में एक विशाल जनसभा

हमें फॉलो करें Ladakh: प्रस्तावित आमरण अनशन को लेकर क्या बोले सोनम वांगचुक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024 (16:59 IST)
What did Sonam Wangchuk say about the fast unto death?:  लद्दाख (Ladakh) के वास्ते संवैधानिक सुरक्षा उपायों के लिए अभियान चला रहे सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) ने मंगलवार को लेह में कहा कि प्रस्तावित 'आमरण अनशन' (fast unto death) की समीक्षा अगले सप्ताह की जाएगी। यह केंद्रशासित प्रदेश को राज्य का दर्जा देने सहित उनकी विभिन्न मांगों पर केंद्र सरकार के साथ बातचीत के नतीजे पर निर्भर करेगा। वांगचुक मांगों को लेकर मंगलवार से आमरण अनशन की शुरुआत करने वाले थे।
 
उन्होंने  कहा कि हम 26 फरवरी को लेह शहर में एक विशाल जनसभा बुलाएंगे। हम लद्दाख के लोगों की मांगों को स्वीकार करने के लिए या तो सरकार को धन्यवाद देंगे या फिर वार्ता विफल होने की स्थिति में आमरण अनशन करेंगे।
 
लद्दाख नेतृत्व का प्रतिनिधित्व करने वाली लेह एपेक्स बॉडी (एलएबी) और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (केडीए) के पदाधिकारी वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी में मौजूद हैं। उन्होंने सोमवार को केंद्र सरकार के साथ नए दौर की बातचीत के बाद घटनाक्रम को महत्वपूर्ण बताते हुए 'आमरण अनशन' के कार्यक्रम को अस्थायी रूप से रोक दिया है। उसने कहा कि सरकार लद्दाख को संविधान की 6ठी अनुसूची में शामिल करने, इसे राज्य का दर्जा देने और लद्दाख क्षेत्र के लिए एक विशेष लोक सेवा आयोग की स्थापना की मांगों पर चर्चा करने के लिए सहमत हो गई है।
 
संयुक्त उपसमिति गठित करने का निर्णय : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की अध्यक्षता में लद्दाख से संबंधित उच्चाधिकार समिति (एचपीसी), एलएबी के 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल और केंद्रशासित प्रदेश के विभिन्न संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले केडीए की बैठक के दौरान इन समझौतों पर सहमति बनी थी। बैठक में मांगों के ब्योरे पर विचार करने की कवायद को आगे बढ़ाने के लिए एक संयुक्त उपसमिति गठित करने का भी निर्णय लिया गया।
 
वार्ता विफल होने पर आमरण अनशन : रेमन मैगसायसाय पुरस्कार से सम्मानित वांगचुक ने कहा कि हम 24 फरवरी को उपसमिति की बैठक और 25 फरवरी को लेह में हमारे नेताओं की वापसी तक इंतजार करेंगे। हम अगले दिन लेह शहर में एक विशाल जनसभा बुलाएंगे। हम लद्दाख के लोगों की मांगों को स्वीकार करने के लिए या तो सरकार को धन्यवाद देंगे या फिर वार्ता विफल होने की स्थिति में आमरण अनशन करेंगे।
 
प्रतिनिधिमंडल की मांगों में लद्दाख के लिए 2 लोकसभा सीटें शामिल हैं जिसमें 1 कारगिल और 1 लेह के लिए है। लद्दाख में वर्तमान में 1 लोकसभा सीट है। इन मांगों में इस केंद्रशासित प्रदेश के निवासियों के लिए नौकरी के अवसर भी शामिल हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस देश में बच्चों के लिए बैन हुआ स्मार्टफोन, कारण जानेंगे तो हो जाएंगे हैरान