Operation Mahadev News in hindi : जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खात्मे के लिए 'ऑपरेशन महादेव' चलाया गया है। आतंकवाद विरोधी अभियान में कम से कम 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। मीडिया खबरों के मुताबिक मारे गए आतंकवादियों में पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंट मूसा भी ढेर हो गया है। इस ऑपरेशन को भारतीय सेना, जम्मू और कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ तीनों ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया गया।
क्या है ऑपरेशन महादेव
ऑपरेशन महादेव की योजना सेना की चिनार कॉर्प्स द्वारा बनाई गई और इसे जम्मू-कश्मीर के लिडवास इलाके में अंजाम दिया गया। यह इलाका घने जंगलों और ऊबड़-खाबड़ पहाड़ी रास्तों से घिरा है, जहां आतंकियों ने अस्थायी बंकर बना रखा था। मीडिया खबरों के अनुसार दो दिन पहले दाचीगाम के जंगलों में आतंकियों के बीच हो रही एक संदिग्ध बातचीत पकड़ी गई थी। इनपुट मिला कि यह गतिविधि पहलगाम हमले से जुड़े किसी आतंकी मॉड्यूल से जुड़ी हो सकती है।
क्या है ऑपरेशन महादेव
श्रीनगर में आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को 'ऑपरेशन महादेव' कोड नेम देना सामरिक रूप से भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना प्रतीकात्मक रूप से अहम। श्रीनगर में न्यू थीड के नजदीक मौजूद 'महादेव पीक' (महादेव चोटी) जबरवान रेंज का हिस्सा है। अब ऑपरेशन महादेव में सेना ने हमले के मुख्य आरोपियों को मार गिराकर एक बड़ी रणनीतिक जीत हासिल की है।
कैसे पता चला आतंकियों का ठिकाना
आतंकियों के संभावित ठिकानों की पुष्टि स्थानीय लोगों और गश्त कर रही यूनिटों की मदद से हुई। इसके बाद इलाके में 24 राष्ट्रीय राइफल्स और 4 पैरा की स्पेशल यूनिट्स को तैनात किया गया। सेना ने चुपचाप आतंकियों को घेर लिया ताकि उन्हें भनक तक न लगे। करीब एक घंटे की भीषण मुठभेड़ के बाद 12.37 बजे ड्रोन फुटेज से पुष्टि हुई कि तीनों आतंकियों को मार गिराया गया है। मारे गए आतंकियों में हाशिम मूसा शामिल है। उस पर 20 लाख रुपए का इनाम है। वह लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर था। मीडिया खबरों के मुताबिक ऑपरेशन महादेव अभी समाप्त नहीं हुआ है। बाकी बचे 2–4 आतंकियों की तलाश लिडवास और आसपास के जंगलों में जारी है।
हाशिम मूसा लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के संयुक्त मॉड्यूल का हिस्सा था। 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का मुख्य साजिशकर्ता था। इस भीषण आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने उस पर 20 लाख का इनाम घोषित किया था। पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी कैंप को पाकिस्तान और पीओके में तबाह कर दिया था। इसमें 100 से अधिक आतंकी मारे गए। इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma