Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Cyclone Michaung : चेन्नई एयरपोर्ट पानी-पानी, 70 उड़ानें रद्द, कई ट्रेनें कैंसल, स्कूल बंद, सरकार ने 8 राज्यों में जारी किया अलर्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Cyclone Michaung : चेन्नई एयरपोर्ट पानी-पानी, 70 उड़ानें रद्द, कई ट्रेनें कैंसल, स्कूल बंद, सरकार ने 8 राज्यों में जारी किया अलर्ट
, सोमवार, 4 दिसंबर 2023 (22:07 IST)
Cyclone Michaung :  तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और उसके पड़ोसी जिलों में सोमवार को लगातार बारिश के कारण विभिन्न हिस्से जलमग्न हो गए हैं, जिससे इन जगहों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कई ट्रेनें रद्द हो गई हैं। 70 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। लगातार बारिश की वजह से यहां 2015 की बाढ़ की पुनरावृत्ति की आशंका पैदा हो गई है. चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’ के कारण भारी बारिश हो रही है।

चक्रवाती तूफान 'मिगजॉम' की वजह से पिछले दो दिनों में भारी बारिश के मद्देनजर सरकार युद्ध स्तर पर सभी जरूरी कदम उठा रही है। तूफान ने चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर और चेंगलपट्टू जिलों में भारी तबाही मचाई है।' मंगलवार को शैक्षणिक संस्थानों, बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।

चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’ के प्रभाव के कारण आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई। चक्रवाती तूफान के दक्षिण तटीय क्षेत्र के समीप टकराने से पहले राज्य सरकार ने 8 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। चेन्नई पुलिस के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, चक्रवात मिचौंग के कारण तमिलनाडु के चेन्नई में भारी बारिश के बीच अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई है।

पुलिस के मुताबिक पेड़ गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया है। इस बीच, चेन्नई हवाई क्षेत्र कल सुबह 9 बजे तक बंद रहेगा। चेन्नई हवाईअड्डा प्राधिकरण ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण कल सुबह 0900 बजे तक एयरफील्ड आगमन और प्रस्थान संचालन के लिए बंद है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या मध्यप्रदेश बन रहा है दूसरा गुजरात? जहां भाजपा को हराना नामुमकिन है