Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

व्‍हाट्सएप की नई पॉलिसी से हंगामा, सोशल मीड‍या में छाए ‘टेलीग्राम’ और ‘सिग्‍नल’

हमें फॉलो करें व्‍हाट्सएप की नई पॉलिसी से हंगामा, सोशल मीड‍या में छाए ‘टेलीग्राम’ और ‘सिग्‍नल’

नवीन रांगियाल

, शनिवार, 9 जनवरी 2021 (16:00 IST)
  • यूजर्स व्‍हाट्सएप से कर रहे दूसरे मैसेंजर एप्‍स को कंपेयर
  • व्‍हाट्सएप की मनमानी से चर्चा में आए कई नए मैसेंजर एप्‍स
व्‍हाट्सएप की नई पॉलिसी ने पूरी दुनिया में हंगामा मचा रखा है। अगर यूजर्स व्‍हाट्सएप की नई पॉलिसी के साथ एग्री कर के व्‍हाट्सएप चलाना जारी रखते हैं तो उनकी प्राइवेसी प्रभावित होगी। यानी एक तरह से यूजर व्‍हाट्सएप को अपने कंटेंट को एक्‍सेस करने की अनुमति दे देंगे।

बता दें कि पूरी दुनिया में व्‍हाट्सएप के 200 करोड यूजर्स हैं। ऐसे में व्‍हाट्सएप की इस नई पॉलिसी को लेकर ट्व‍िटर पर हैशटैग चल रहे हैं। व्‍हाट्सएप को टेलीग्राम और सिग्‍नल जैसे सोशल एप्‍प से कंपेयर किया जा रहा है।

एक तरह से व्‍हाट्सएप की नई पॉलिसी ने यूजर्स को ट‍ेलीग्राम और सिग्‍नल जैसे एप्‍स की तरफ धकेल दिया है।
व्‍हाट्सएप की नई नीति की वजह से लोग दूसरे एप्‍स की तरफ रुख कर रहे हैं। बता दें कि टेलीग्राम मैसेंजर पहले से ही लोग इस्‍तेमाल कर रहे हैं, लेकिन यह व्‍हाट्सएप जितना पॉपुलर नहीं है, लेकिन अब चूकि लोग अपनी निजता को खतरे में नहीं डालना चाहेंगे ऐसे में व्‍हाट्सएप को भारी नुकसान का सामना करना पड सकता है।

सोशल मीड‍ि‍या पर नई पॉलि‍सी को लेकर व्‍हाट्सएप की काफी आलोचना हो रही है। इतना ही नहीं, टेलीग्राम और सिग्‍नल के साथ दूसरे कई एप्‍स की चर्चा अचानक बढ गई है।

टेलीग्राम नाम से चल रहे हैशटैग पर अब तक करीब 2 लाख 36 हजार से ज्‍यादा ट्वीट हो चुके हैं। इसी तरह सिग्‍नल नाम से चल रहे हैश्टैग पर 5 हजार 560 के आसपास ट्वीट्स हो चुके हैं। लोग दोनों के फंक्‍शन, प्राइवेसी और ऑपरेटिंग को लेकर तुलना कर रहे हैं।

कई अखबारों और मीड‍ि‍या प्‍लेटफॉर्म ने इस मामले को अपनी प्रमुख खबर बनाया है। इसके साथ ही एक और हैशटैग चल रहा है जिसका नाम है व्‍हाट्सएप प्राइवेसी पॉलिसी। इसमें 7 हजार से ज्‍यादा लोग इस सब्‍जेक्‍ट में इंगैज हो चुके हैं। कुल मिलाकर सोशल मीड‍ि‍या में व्‍हाटसएप की नई पॉलिसी सबसे हॉट खबर है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

युवा कांग्रेस ने जान गंवाने किसानों के सम्मान में शुरू किया 'एक मुट्ठी मिट्टी शहीदों के नाम' अभियान