Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संकट के समय में कहां और क्‍यों गायब हैं आम आदमी पार्टी के ये 7 सांसद?

Advertiesment
हमें फॉलो करें aam aadmi party

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 13 अप्रैल 2024 (13:06 IST)
where are aam aadmi party leaders : आम आदमी पर मुसीबत आई हुई है। दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया जेल में हैं। आम आदमी के नेता संजय सिंह हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आए हैं। केजरीवाल पर शराब नीति मामले में ईडी की तलवार लटकी ही हुई है। ऐसे में आम आदमी पार्टी पूरी तरह से बिखरी हुई है।

दिलचस्‍प है कि इस संकट के समय में आम आदमी के 7 सांसद लंबे समय से गायब हैं। जबकि लोकसभा में एकमात्र सांसद सुशील कुमार रिंकू ने भाजपा ज्‍वॉइन कर ली है। हालांकि कुछ सांसद सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं, लेकिन ज्‍यादातर आम आदमी पर चल रहे संकट पर अपनी सक्रियता नहीं दिखाई है। जानते हैं कौन हैं वे सांसद और फिलहाल कहां है।

राघव चड्ढा : राघव चड्ढा अपनी आंख का ऑपरेशन करवानेके लिए लंदन गए थे। वे मार्च में लौटने वाले थे, लेकिन अब तक नहीं लौटे। हालांकि राघव सोशल मीडिया पर सक्रिय नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि डॉक्टर्स की सलाह पर राघव सूरज की रोशनी में बाहर नहीं निकल रहे हैं।

स्वाति मालिवाल : स्‍वाति मालिवाल ने हाल ही में आम आदमी पार्टी ज्‍वॅाइन की थी। जिसके बाद उन्‍हें राज्‍यसभा सांसद बनाया गया। स्‍वाति अमेरिका में हैं और अपनी बहन का इलाज करवा रही हैं। हालांकि स्वाति भी सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। इंडियन एक्सप्रेस अखबार से चर्चा में स्‍वाति ने कहा कि वे अपनी बीमार बहन का साथ अमेरिका में हैं। बहन की तबीयत ठीक होने पर वे भारत लौट आएंगी और राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होगी।

हरभजन सिंह : हरभजन सिंह तो आम आदमी पार्टी के कार्यक्रमों में शुरू से ही कम ही दिखते हैं। केजरीवाल की गिरफ़्तारी के बाद भी हरभजन सिंह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। उनके बारे में रिपोर्ट है कि सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह की पोस्ट आईपीएल को लेकर नजर आती है, लेकिन राजनीति या आम आदमी पार्टी को लेकर उनका कोई ट्वीट आदि नजर नहीं आता है। इंडियन एक्सप्रेस ने हरभजन सिंह से पूछा कि क्या आप पार्टी के विरोध प्रदर्शनों में शामिल होंगे? हरभजन सिंह ने सिर्फ़ इतना जवाब दिया- नहीं।

विक्रमजीत सिंह : विक्रमजीत सिंह केजरीवाल की गिरफ़्तारी या आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शनों में कहीं सक्रिय नजर नहीं आए हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर उन्होंने स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के साथ बातचीत का वीडियो साझा किया है। उनके बारे में कहा जाता है कि वे गैर-राजनीतिक हैं।

अशोक कुमार मित्तल : अशोक मित्तल लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के फाउंडर हैं। वे राजनीति गतिविधियों से दूर हैं। उन्‍होंने कहा था कि 'आप' के विरोध प्रदर्शनों पर बोलना मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। पार्टी मुख्यालय हमें बताएगा कि क्या करना है और क्‍या नहीं। मित्तल ने दावा किया था कि उनको पार्टी के विरोध प्रदर्शनों में बुलाया भी नहीं गया।

बलबीर सिंह : बलबीर सिंह पर्यावरण विषयों पर काम करते हैं। मगर बीते दिनों हुए विरोध प्रदर्शनों में वो नज़र नहीं आए हैं। वो बोले- मैं धर्म निभाने वाला इंसान हूं, अगर कोई प्लान होगा तो साझा किया जाएगा।

संजीव अरोड़ा : संजीव ने कहा कि वो केजरीवाल की पत्नी से 24 मार्च को मिले थे। हालांकि उन्होंने इंडिया गठबंधन के विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं होने की बात को स्वीकार किया। संजीव ने कहा- मुझे पार्टी ने लुधियाना में कुछ ज़िम्मेदारियां दी हैं। मैं लगातार एनडी गुप्ता जी के संपर्क में हूं। अगर मुझे बुलाया जाएगा, तो मैं ज़रूर जाऊंगा।
Edited by: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अंतरिक्ष की सैर करने वाले पहले भारतीय पर्यटक बनेंगे गोपी थोटाकुरा