Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ज्ञानेश कुमार होंगे अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

Advertiesment
हमें फॉलो करें ज्ञानेश कुमार होंगे अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , सोमवार, 17 फ़रवरी 2025 (23:32 IST)
Who is Gyanesh Kumar New Chief Election Commissioner : देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार होंगे। ज्ञानेश कुमार, राजीव कुमार का स्थान लेंगे जो मंगलवार को रिटायर हो रहे हैं। अभी ज्ञानेश कुमार चुनाव आयुक्त थे।  1989 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी विवेक जोशी को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया। ज्ञानेश कुमार निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त होंगे। ज्ञानेश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय में अपने कार्यकाल के दौरान जम्मू-कश्मीर में संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद निर्णयों को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।   
ALSO READ: महाकुंभ के विरोधियों को CM योगी ने दिया यह करारा जवाब
1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार  पिछले साल मार्च से चुनाव आयुक्त के रूप में काम कर रहे हैं। विवेक जोशी निर्वाचन आयुक्त नियुक्त होंगे। ज्ञानेश कुमार के मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनने के बाद यह पद खाली हुआ है।
ज्ञानेश कुमार मौजूदा चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के रिटायरमेंट के बाद पदभार ग्रहण करेंगे। राजीव कुमार आज रिटायर हो रहे हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्त का आदेश सोमवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विपक्ष के नेता राहुल गांधी की चुनाव समिति की बैठक के तुरंत बाद आया है। हालांकि मीडिया खबरों के मुताबिक बैठक में राहुल गांधी ने नाम पर आपत्ति जताई थी। 
कौन हैं ज्ञानेश कुमार : ज्ञानेश कुमार  केरल कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और राजीव कुमार के नेतृत्व वाले तीन सदस्यीय पैनल में दो अन्य आयुक्तों से वरिष्ठ हैं। 26वें सीईसी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, ज्ञानेश कुमार इस साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनावों और 2026 में केरल और पुडुचेरी विधानसभा चुनावों की देखरेख करेंगे।
तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों की देखरेख करेंगे, जो 2026 में होने वाले हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक पूरा करने के बाद ज्ञानेश कुमार. आईसीएफएआई, भारत में बिजनेस फाइनेंस और एचआईआईडी, हार्वर्ड विश्वविद्यालय, अमेरिका में पर्यावरण अर्थशास्त्र का अध्ययन किया है।  उन्होंने केरल सरकार में एर्नाकुलम के सहायक कलेक्टर, अदूर के उप-कलेक्टर, एससी/एसटी के लिए केरल राज्य विकास निगम के प्रबंध निदेशक, कोचीन निगम के नगर निगम आयुक्त के अलावा अन्य पदों पर काम किया है।
 
केरल सरकार के सचिव के रूप में उन्होंने वित्त संसाधन, फास्ट-ट्रैक परियोजनाओं और सार्वजनिक निर्माण विभाग जैसे विभिन्न विभागों को संभाला। भारत सरकार में उनके पास रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव और अतिरिक्त सचिव, संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव और सहकारिता मंत्रालय में सचिव के रूप में काम करने का समृद्ध अनुभव है।  इनपुट एजेंसियां

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CEC के लिए दिए गए नामों पर राहुल गांधी ने जताया विरोध, कांग्रेस ने मोदी सरकार को दिया यह सुझाव