Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लेडीज नहीं अब जेंट्स के तौर पर जाने जाएंगे ये IRS अधिकारी, जानिए कौन हैं जो अनुसूया से बने अनुकाथिर

हमें फॉलो करें Nnukathir Surya anusuia

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 10 जुलाई 2024 (13:41 IST)
Photo : social media 
IRS Nnukathir Surya Profile: सरकारी खेमे में एक बेहद अनोखा मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि यह इतिहास में ऐसा पहला मामला है। इसकी सोशल मीडिया में भी जमकर चर्चा हो रही है। दरअसल, आईआरएस विभाग में एक महिला अधिकारी अब एक पुरुष के तौर पर जानी जाएगी। दरअसल, महिला से पुरुष बने आईआरएस एम अनुकाथिर सूर्या को केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी दे दी गई है। अब वे एक पुरुष के तौर पर जानी जाएंगी।

क्‍या है मामला : भारत के सिविल सेवा इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई महिला अधिकारी पुरुष बन गया हो। हैदराबाद में तैनात सीनियर आईआरएस महिला अधिकारी एम अनुसूया ने अपना जेंडर बदल लिया है। अब वह महिला से पुरुष बन गए हैं। उनका नया नाम अब एम अनुकाथिर सूर्या होगा और सरकार ने भी इसकी मंजूरी दे दी है। 9 जुलाई को इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई। सभी सरकारी रिकॉर्ड में अब वह महिला नहीं रहेंगी।

कौन हैं जेंडर बदलने वाली अधिकारी : हैदराबाद में केंद्रीय कस्टम एवं सर्विस टैक्स अपीलेंट ट्रिब्यूनल में जॉइंट कमिश्नर के पद पर तैनात महिला आईआरएस अधिकरी जेंडर बदलने के बाद फिर से नौकरी पर वापस आ गई हैं। सरकारी रिर्कार्ड में उन्होंने अपना जेंडर बदलने के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद केंद्र सरकार की ओर से उन्हें अनुमति दी गई। सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अब सभी रिकॉर्ड में उनका नाम एम अनुसूया के स्थान पर एम अनुकाथिर सूर्या होगा। 11 साल नौकरी करने के बाद उन्होंने अपना जेंडर बदला है।

किस बैच की IRS अधिकारी : वह 2013 बैच की आईआरएस अधिकारी हैं। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार दिसंबर 2013 से मार्च 2018 तक उनकी तैनाती चेन्नई के तमिलनाडु में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर रही। उसके बाद अप्रैल 2018 से दिसंबर 2023 तक तमिलनाडु में ही वह डिप्टी कमिश्नर रहीं। जनवरी 2023 में उनकी तैनाती हैदराबाद में ज्वाइंट कमिश्ननर के पद की गई। तब से वह इस पद पर हैं।

कहां से की है पढ़ाई : उन्होंने चेन्नई के मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में बैचलर डिग्री हासिल की है। ​​उन्होंने 2023 में भोपाल के नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी से साइबर लॉ और साइबर फोरेंसिक में पीजी डिप्लोमा की पढ़ाई की है। उन्होंने एमआईटी, अन्ना विश्वविद्यालय से भी पढ़ाई की है। वह मदुरै के रहने वाले हैं।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तराखंड में कहीं पहाड़ दरके, कहीं चट्‍टानें गिरीं (देखें वीडियो)