Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मध्‍यप्रदेश में गधे गुलाब-जामुन क्‍यों खा रहे हैं, वीडियो देखकर हैरान रह जाएंगे

हमें फॉलो करें donkey
, मंगलवार, 22 अगस्त 2023 (17:31 IST)
गधे गुलाब जामुन खा रहे हैं-- ये कहावत आपने कई बार किसी न किसी के मुंह से सुनी ही होगी। लेकिन क्‍या आपने सच में गधों को गुलाब जामुन खाते हुए देखा है। जी हां, यह हो रहा है मध्‍यप्रदेश के मंदसौर में। वैसे एमपी गजब है, लेकिन गधों को गुलाब जामुन खिलाने का ये वीडियो वाकई में गजब है। गधे के गुलाब जामुन खाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, एमपी के कुछ हिस्सों में लंबे समय से बारिश नहीं हो रही है। बारिश नहीं होने के कारण हर कोई चिंतित है। किसान की फसलें बर्बाद हो रही हैं। अच्‍छी बारिश के लिए एमपी में अलग-अलग प्रकार के टोटके किए जा रहे हैं। इसी के चलते मंदसौर में एक अलग तरीके का टोटका किया गया है। यहां अच्छी बारिश की चाहत में लोगों ने पहले गधों से खेत हंकवाया। इस टोटके के बाद अच्छी बारिश हुई तो लोगों ने खुशी में गधों को गुलाब जामुन खिलाया है। गुलाब जामुन खा रहे गधों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

दरअसल, इंद्रदेव को खुश करने के लिए लोग कई तरह के टोटके करते हैं, खासतौर से ग्रामीण इलाकों में। कहीं मेंढक का नगर भ्रमण कराया जाता है तो कहीं कुछ और। अब गधे को गुलाब जामुन खिलाने का टोटका सामने आया है।

यह वाकया मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के सामने हुआ। मंदसौर के वार्ड-26 के रहवासियों ने गधों को गुलाब जामुन इसलिए खिलाए ताकि जिले में बारिश हो। लोगों का विश्‍वास है कि गधों को गुलाब जामुन खिलाने से अच्‍छी बारिश होगी। अब यह कहावत एक बार फिर से मशहूर हो गई और यह वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।
Edited By navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Chandrayaan-3 : चंद्रमा की रहस्यमयी दुनिया को कितना जानते हैं आप? इन 8 बातों का पता लगा चुके हैं वैज्ञानिक